advertisement
रिलायंस जियो के फ्री डेटा और फ्री कॉलिंग वाले वेलकम ऑफर से एयरटेल, वोडाफोन को दिक्कत होने के बाद खुद रिलायंस जियो भी परेशान हो रही है. ऐसे में इसकी उम्मीद कम है कि कंपनी इस ऑफर को 31 दिसंबर के बाद भी जारी रखे. इसके लिए ये तीन कारण जिम्मेदार हैं.
रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की वजह से जियो यूजर्स की संख्या में बेशुमार बढ़त हुई है. लेकिन ये वेलकम ऑफर दो-धारी तलवार जैसा है. क्योंकि एक तरफ इसकी वजह से जियो को नए यूजर्स मिल रहे हैं. लेकिन यूजर्स की संख्या ज्यादा होने की वजह से रिलायंस अच्छी सर्विस नहीं दे पा रहा है. सितंबर और अक्टूबर महीने में भी जियो यूजर्स स्पीड धीमी होने की शिकायत कर चुके हैं. ऐसे में अगर स्मार्टफोन यूजर्स में ये इमेज बन जाती है कि रिलायंस जियो भी अन्य कंपनियों जैसा स्लो इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग देती है तो ये कंपनी को लॉन्ग टर्म में मंहगा पड़ सकता है.
पढ़ें - JIO का जुनून: छोटे शहरों से लेकर कस्बों तक लोगों को चाहिए 4G फोन
मुकेश अंबानी जियो लॉन्च करते वक्त कंपनी के लिए 100 मिलियन यूजर्स का टारगेट रखा था. फिलहाल, कंपनी 25 मिलियन यूजर्स को सर्विस दे रही है. इसके साथ ही हर रोज 0.6 मिलियन से लेकर 1 मिलियन नए यूजर्स जियो के साथ जोड़ने का दावा कर रही है. ऐसे में कंपनी यूजर्स बढ़ाने के लिए वेलकम ऑफर बंद करके कुछ दिनों बाद नए यूजर्स के लिए कोई नया ऑफर लॉन्च कर सकती है. लेकिन इसके आगे बढ़ाने की संभावना कम है.
पढ़ें - JIO के 5 टॉप फायदे: स्मार्टफोन यूजर्स की पांचों उंगलियां घी में...
रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर की मदद से मार्केट में हलचल मचाने की कोशिश की थी. वेलकम ऑफर ने इस मकसद को पूरा भी कर दिया है. बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक इंटरनेट पर रिलायंस जियो सर्च बढ़ गए हैं. ऐसे में रिलायंस द्वारा वेलकम ऑफर को आगे बढ़ाने के संकेत कम दिखाई पड़ रहे हैं.
पढ़ें - JIO का जादू: 10-15 हजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं 4G स्मार्टफोन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)