advertisement
रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप 1 मार्च से शुरू हो चुकी है. जियो के मौजूदा और नए ग्राहक 99 रुपये देकर कंपनी से जुड़ सकते हैं. ये ऑफर 31 मार्च तक लागू है.
ब्रोक्रेज फर्म सीएलएसए ने अपनी एक रिपोर्ट में रिलायंस जियो से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं. सीएलएसए की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो में पहली 1000 कॉल के बाद चार्ज लगना शुरू हो जाएगा, हालांकि, जियो नेटवर्क पर ऐसी कोई लिमिट नहीं होगी.
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने अपनी वेबसाइट पर जो टैरिफ प्लान दिखाए हैं उसमें 1 हजार मिनट से ज्यादा कॉल करने पर पैसे चार्ज करने की बात का खुलासा नहीं है. वॉइस कॉल जियो के नेटवर्क पर तो फ्री होंगी लेकिन लिमिट क्रॉस करने के बाद दूसरे नेटवर्क पर इसके लिए चार्ज देना होगा.
कई और अहम खुलासे
रिपोर्ट से एक और अहम खुलासा ये भी हुआ है कि अगर कोई यूजर 149 रुपये का न्यूनतम रिचार्ज नहीं कर पाता है तो उसकी जियो मेंबरशिप रद्द की जा सकती है.
जियो 149 रु. और 499रु. के दो नए टैरिफ प्लान भी लेकर आया है. 149रु. के प्लान में 2 जीबी 4G डेटा मिलेगा जिसमें कोई डेली लिमिट नहीं होगी. 499 रुपये के प्लान में 60 जीबी 4G डेटा का ऑफर है जिसमें डेली लिमिट 2जीबी की है.
रिपोर्ट के मुताबिक भले ही 149रु का टैरिफ प्लान जियो के लिए प्रति यूजर के हिसाब से रेवेन्यू कम कर सकता है लेकिन इसकी मदद से जियो यूजर्स को ज्यादा डेटा और वीडियोज के इस्तेमाल की आदत पड़ सकती है. जिससे कुछ यूजर्स 149रु. से टैरिफ प्लान अपग्रेड कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी कंपनियों के मुकाबले जियो दोगुना रिचार्ज कमीशन देता है, जिसकी वजह से जियो के यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं. कंपनी ने महज 170 दिन में 10 करोड़ यूजर बेस बना लिया है. साथ ही रिलायंस जियो के पास 854 मेगाहर्ट्ज का 4जी स्पेक्ट्रम बैंड है. दूसरी कंपनियां जियो को स्पेक्ट्रम के मामले में टक्कर देती नहीं दिख रही हैं.
रिलायंस जियो की टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री ने इस सेक्टर में खलबली मचा दी है. कई कंपनियों में विलय की संभावनाएं बनती दिख रही हैं. एक तरफ जहां एयरटेल के टेलिनॉर टेलीकम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की खबर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी तरफ टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के विलय की खबर रिलायंस कम्यूनिकेशंस लिमिटेड और एयरसेल साथ है.
( Source- ब्लूमबर्ग क्विंट )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)