advertisement
मशहूर Mario गेम बीते साल एप्पल के आईफोन और आईपेड के लिए लॉन्च किया गया था. इस साल ये एंड्रॉयड डिवाइसों के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है. 'निनटेंडो' कंपनी का ये गेम 'सुपर मारियो रन' के नाम से सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स 'सुपर मारियो रन' गेम गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद आप ये गेम वर्ल्ड टूअर, टोड रैली और किंगडम बिल्डर लेवल तक बिल्कुल फ्री खेल सकते हैं लेकिन इसके आगे के लेवल खेलने के लिए कुछ पैसे चुकाने होंगे.
अपने एंड्रॉयड फोन में सुपर मारियो डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. डाउनलोड करने के बाद निनटेंडो कंपनी एपलिकेशन खोलकर अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट से रजिस्टर करें. नियम व शर्तों को मानकर गेम खेलना शुरू कर सकते हैं.
गेम में मारियो अपने आप आगे बढ़ता रहेगा. आपको बस जंप कराने के लिए मोबाइल स्क्रीन टच करने की जरूरत है. छोटी जंप के लिए मोबाइल स्क्रीन को एक बार टच करना है और लंबी जंप के लिए स्क्रीन करीब एक सेकंड के लिए टच करनी होगी.
एंड्रॉयड डिवाइस पर मारियो खेलना बहुत आसान है. कोई भी इसे आसानी से खेल सकता है.
ये भी पढ़ें- अब वीडियो गेम खेलने पर मम्मी नहीं करेंगी तुड़ाई!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)