Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tik Tok: इंडियन यूजर्स का बड़ा बेस, लेकिन हेट स्पीच है बड़ी समस्या

Tik Tok: इंडियन यूजर्स का बड़ा बेस, लेकिन हेट स्पीच है बड़ी समस्या

यूजर जेनरेट किया गया कंटेंट प्लेटफॉर्म टिक टॉक भारत में अपने तौर-तरीकों में बदलाव करना चाहता है. 

एस आदित्य
टेक और ऑटो
Updated:
यूजर जेनरेट किया गया कंटेंट प्लेटफॉर्म  टिक टॉक भारत में अपने तौर-तरीकों में बदलाव करना चाहता है. 
i
यूजर जेनरेट किया गया कंटेंट प्लेटफॉर्म टिक टॉक भारत में अपने तौर-तरीकों में बदलाव करना चाहता है. 
(फोटो: क्विंट / श्रुति माथुर)

advertisement

यूजर द्वारा तैयार किये गये कंटेन्ट की इंटरनेट पर भरमार हो गयी है. चीन में एक वायरल ट्रेंड के रूप में शुरू हुए ByteDance (एक कंपनी) के शॉर्ट वीडियो प्लेटफ़ॉर्म Musicaly (अब टिक टॉक) ने भारत जैसे प्रतिस्पर्धी बाजार में भी अच्छी पकड़ बना ली है.

ऐप एनी (App Annie) ने अपनी स्टेट ऑफ मोबाइल रिपोर्ट 2019 में इस ऐप्लीकेशन की तरफदारी की, जिसमें इसने टिक टॉक को 2018 के टॉप पांच एंड्रॉइड ऐप में से एक के रूप में रखा. ऐप एनी के मुताबिक इस ऐप के 500 मिलियन ग्लोबल यूजर्स में से 39 प्रतिशत यूजर्स भारत के हैं, जो कि इसका सबसे बड़ा बाजार है.

इसका ज्यादातर यूजर बेस 16 से 24 वर्ष के बीच की उम्र का है, जो मुख्य रूप से एक यंग मिलेनियल ऑडियन्स है.

एक डेटा एनालिटिक्स फर्म, SimilarWeb (सिमिलर वेब) से हमने देखा कि भारत में फरवरी 2018 से जनवरी 2019 तक पिछले 12 महीनों में टिक टॉक के दैनिक औसत यूजर्स में 1912 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जैसा कि सबकुछ सामने है, टिक टॉक औसतन डेली 9 मिलियन यूजर्स को अपनी सेवा देता है और हर यूजर औसतन 31 मिनट तक इसका इस्तेमाल करता है, जो कि काफी चौंकाने वाला है.

टिक टॉक ने पिछले 12 महीनों में भारत में तेजी से ग्रोथ किया है.(फोटो: SimilarWeb)

यूजर्स अपने मेसेज शेयर कर सकते हैं जिससे इसके ऑडियन्स बढ़ते हैं. हालांकि, प्लेटफॉर्म हेट स्पीच से भी भरा पड़ा है. अश्लील एवं हेट कंटेन्ट के लिए यूजर्स को रिपोर्ट करना ऐप के लिए एक चुनौती बनी हुई है.

इस हफ्ते एक मीडिया इवेंट के मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया कि टिक टॉक मानव हस्तक्षेप और मशीन लर्निंग टूल के मिश्रण का उपयोग करता है ताकि इस मंच के लिए गलत कंटेट को हटाया जा सके.

टिक टॉक ने दावा किया है कि यह टीम 20 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्थित है. एक साल पहले से लैंग्वेज सपोर्ट के मामले में 400 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब यह 36 भाषाओं को कवर करता है.

भारत में सर्कुलेट हो रहे इसके कंटेन्ट की निगरानी रखने के लिए मॉडरेशन टीम प्रमुख भारतीय भाषाओं को कवर करती है, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, गुजराती और कई भाषाएं शामिल हैं. अपने दूसरे सबसे बड़े बाजार में आधार को और मजबूत करने के लिए, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए टिक टॉक के पास देश में अपनी विस्तारक टीम के साथ अभी दिल्ली और मुंबई में ऑफिस हैं.

टिक टॉक 2018 में भारत में डाउनलोड किए गए टॉप 10 ऐप में से एक था(फोटो: ऐप एनी रिपोर्ट)

ब्लॉक और रिपोर्ट

टिक टॉक का इंटरेक्टिव फॉर्मेट कुछ ऐसा है जो वीडियो की पहुंच को बढ़ाने में सक्षम बनाता है, जिसमें लोग एक यूजर द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो पर कमेंट या उसको लाइक कर सकते हैं. कमेंट करने की इस खुली आजादी से विवाद बढ़े हैं और यहां तक कि प्लेटफॉर्म पर लोगों को मानसिक रूप से परेशान किया गया है, जो आखिरकार कंपनी की जानकारी में भी आया है.

इस समय सबसे बड़ी जरूरत कड़ा एक्शन लेने की है और टिक टॉक देश में अपने लाखों यूजर्स होने के बावजूद एप्लीकेशन पर फैलाई जा रही नफरत और जहरीले कंटेट से छुटकारा पाना चाहता है.

टिक टॉक आपको किसी यूजर को हटाने और उन्हें रिपोर्ट करने का ऑप्शन देता है(फोटो: क्विंट)

इसके लिए प्लेटफॉर्म के यूजर्स को नियमों को फॉलो न करने वाले अपने फैन्स को डिलीट/ब्लॉक करने को कहा गया है. पैरेंटल कंट्रोल एक अन्य जरूरी फीचर है, लेकिन यह किस हद तक प्लेटफॉर्म पर उन लोगों को प्रभावित करेगा, जो 7,000 रुपये के सस्ते हैंडसेट के साथ ज्यादातर पहली बार इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं.

ऐप में और भी कुछ है जिसे Restricted (प्रतिबंधित) मोड कहा जाता है, जो यूजर्स को अनुचित कंटेन्ट को फिल्टर करने में मदद करता है. साफ तौर पर, टिक टॉक ने शेयर किये जाने वाले कंटेन्ट पर ध्यान दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समय के साथ वजूद खो रहा है टिक टॉक?

टिक टॉक पूरी तरह से अपने यूजरों द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट पर निर्भर करता है और डिजिटल दुनिया में इस उद्योग के ज्यादातर विशेषज्ञ इसका ज्यादा लंबे समय तक अस्तित्व नहीं देख रहे हैं. इसकी वजह यह है कि इस सेगमेंट के ज्यादातर यूजर हिंदी बोलने वाले हैं और गैर-मेट्रो शहरों से हैं. यह लोग इन कारोबारों को कमाई करने में कोई सहयोग नहीं करते हैं.

ये प्लेटफॉर्म iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है(फोटो: ऐप स्टोर स्क्रीन ग्रैब)

डिजिटल विज्ञापन के जरिए कमाई का बाजार तेजी से बढ़ रहा है (फेसबुक और गूगल से पूछिए) लेकिन ByteDance के लिए यह भी बहुत मुश्किल होगा कि डेटा की गुणवत्ता में सुधार न होने की दशा में यह टिक टॉक के जरिए विज्ञापन से कुछ पैसा कमा सके.

“यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल करने वाले प्लेटफॉर्मों की बात करें और उनके यूजर बेस को देखें तो हम उम्मीद भी नहीं करते हैं कि उनके पास महीने भर में औसतन 25 मिलियन से ज्यादा यूजर आते होंगे और कोई भी इसमें तेज बढ़त नहीं देखता है.”
उमंग बेदी, प्रेसिडेंट, डेली हंट  

इन नंबरों और इन प्लेटफॉर्मों के असल यूजरों की वजह से फेसबुक इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक बेदी ने यह माना कि पैसों के बिना इन ऐप्लिकेशनों को अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल होगा.

इस तरह से, भारत में कमाई करने के बारे में सोचने से पहले टिक टॉक के लिए यह बहुत जरूरी है कि यह अपने डेटा की क्वालिटी की जांच करे, और यह ऐसा ही कर रहा है.

ये भी पढ़ें - पासवर्ड हैकिंग से हैं परेशान? गूगल की सिक्योरिटी सर्विस करेगी मदद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Feb 2019,12:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT