ADVERTISEMENTREMOVE AD

Valentine Day को थरूर ने बताया कामदेव दिवस, BJP बोली-आप लवगुरु हैं

राजस्थान में जब बीजेपी की थी सरकार, तब वैलेंटाइन पर मनाते थे ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज वैलेंटाइन डे है और देश-दुनिया में लोग मोहब्बत का दिन मना रहे हैं. ऐसे तो ज्यादातर नेता इस दिन को पब्लिक्ली सेलिब्रेट करने से बचते हैं, लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वैलेंटाइन डे पर लव बर्ड्स या कहें प्यार करने वालों को सलाह दी है. उन्होंने वैलेंटाइन डे के बहाने संघ परिवार और हिंदूवादी संगठनों पर भी कटाक्ष किया है. साथ ही उन्होंने वैलेंटाइन डे को कामदेव दिवस बताया है.

शशि थरूर ने कहा है,

हैप्पी वैलेंटाइन-डे. अगर संघ परिवार का कोई ट्रोल आपको अपने दोस्त के साथ बाहर होने पर धमकी देता है तो आप उन्हें बताएं कि आप प्राचीन भारतीय परंपरा के कामदेव दिवस को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

थरूर ने इस मैसेज के साथ एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें राधा और कृष्णा को दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने कहा- शशि थरूर भाई तो लव गुरु हैं

अब शशि थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और थरूर को लव गुरु बताया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने थरूर को जवाब देते हुए कहा है,

‘शशि थरूर भाई तो लव गुरु हैं. अब कोई वैलेंटाइन-डे का विरोध करे तो लव गुरू तो उसका विरोध करेगा ही.’

बता दें कि भारत में कई हिंदूवादी संगठन वैलेंटाइन डे का विरोध करते आ रहे हैं. वैलेंटाइन के मौके पर अक्सर ऐसे संगठन के लोग प्रेमी जोड़ों के साथ पार्क, मॉल या रेस्टोरेंट्स में बदतमीजी और मारपीट करते हैं. इसी को देखते हुए शशि थरूर ने यह ट्वीट किया है.

राजस्थान में जब बीजेपी की थी सरकार, तब वैलेंटाइन पर मनाते थे 'मातृ-पितृ पूजन दिवस'

बता दें कि पिछले साल राजस्थान की बीजेपी सरकार ने वैलेंटाइन डे को 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' के रूप में मनाने का आदेश दिया था. लेकिन अब जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन गई है तो उन्होंने पिछली सरकार के आदेश को वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: इश्‍क की गाड़ी को रफ्तार देते ये ‘ऑटो छाप’ शेर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×