advertisement
कोरोना लॉकडाउन के चलते ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रही हैं. वर्क फ्रॉम होम के चलते लोगों को ज्यादा डेटा की जरुरत पड़ रही है. ऐसे में रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए हर रोज 3GB डेटा वाला प्लान लेकर आई हैं. अगर आप भी कंपनियों के इस प्लान के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे रिचार्ज प्लान से जुड़ी अन्य जानकारी बता रहे हैं.
रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 349 रुपए है. इस प्लान के तहत कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा देती है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
वोडाफोन के 3GB प्रति दिन डेटा वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 398 रुपए है. इस प्लान के तहत वोडाफोन कंपनी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है. इसके साथ ही 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस हर रोज मिलता है.
एयरटेल भी अपने ग्राहकों को हर दिन 3 जीबी डेटा वाले पैक की सुविधा देता है. इस प्रीपेड प्लान के तहत कंपनी हर दिन 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा देती है. इस प्लान की कीमत 398 रुपए है. इसकी वैधता 28 दिनों की है.
BSNL ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है. बीएसएनएल ने 96 रुपये वाले Vasantham Gold की वैलिडिटी में बदलाव किया है. इस प्लान की वैधता अब 90 दिनों के लिए एक्सटेंड कर दी गई है. ऐसे में अब यूजर्स इस प्लान का लाभ 30 जून 2020 तक उठा सकते हैं. बीएसएनएल कंपनी का यह प्रमोशनल प्लान है. जिसके कारण इसका लाभ केवल नए यूजर्स को मिलेगा. पुराने यूजर्स इसके बेनिफिट्स नहीं उठा पाएंगे. यह प्लान फिलहाल केवल चेन्नई और तमिलनाडु दो सर्किल्स में ही उपलब्ध हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)