Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आ गई हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली बाइक XTURISMO,40 मिनट तक भर सकती है उड़ान

आ गई हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली बाइक XTURISMO,40 मिनट तक भर सकती है उड़ान

XTURISMO के लिमिटेड एडिशन की कीमत $777,000 है और यह काले, नीले और लाल रंगों में उपलब्ध है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आ गई हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली बाइक XTURISMO,40 मिनट तक भर सकती है उड़ान</p></div>
i

आ गई हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली बाइक XTURISMO,40 मिनट तक भर सकती है उड़ान

(फोटो: )

advertisement

आज तक आपने हवा में प्लेन, हेलीकॉप्टर को उड़ते देखा होगा. लेकिन अब हवा में उड़ने वाली बाइक भी आ गई है. अमेरिका के Detroit में कोलमैन ए यंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित ऑटो शो में दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली 'होवर बाइक XTURISMO' को लॉन्च किया गया.

जापान की कंपनी ने बनाई होवर बाइक

XTURISMO होवर बाइक को जापानी स्टार्टअप कंपनी AERWINS टेक्नोलॉजी ने बनाया है. यह बाइक हवा में 40 मिनट तक 62 मील प्रति घंटे यानी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है. AERWINS टेक्नोलॉजी इसे अगले साल तक अमेरिकी बाजारों में उतारने की योजना बना रही है.

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक होवर बाइक की टेस्ट ड्राइव के बाद ऑटो शो के सह-अध्यक्ष थाड स्जोट (Thad Szott) ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं सचमुच 15 साल का हूं और मैं सीधे 'स्टार वॉर्स' से बाहर निकलकर इस बाइक पर बैठ गया हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा,

"यह शानदार है. बेशक आपको थोड़ी आशंका रहती है, लेकिन मैं इसको लेकर बहुत उत्साहित था. इसे चलाते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो गए, मैं एक छोटे बच्चे की तरह महसूस कर रहा था."

6 करोड़ से ज्यादा है कीमत

XTURISMO होवर बाइक के लिमिटेड एडिशन की कीमत 7,77,000 डॉलर यानी 6 करोड़ रुपए से ज्यादा है. यह होवर बाइक काले, नीले और लाल रंगों में उपलब्ध है.

बता दें कि जापाना में होवर बाइक की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है. AERWINS के संस्थापक और सीईओ शुहेई कोमात्सु (Shuhei Komatsu) ने कहा कि 2023 से अमेरिकी बाजारों में भी इसे बेचने की योजना पर काम चल रहा है.

होवर बाइक के भारी भरकम दाम पर उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि 2025 तक एक छोटे इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत 50,000 डॉलर तक कम हो जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Sep 2022,10:42 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT