Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Yamaha Motors: Yamaha ने 2 नई बाइक्स व 2 नए स्कूटर पेश कियें,जानें फीचर्स व कीमत

Yamaha Motors: Yamaha ने 2 नई बाइक्स व 2 नए स्कूटर पेश कियें,जानें फीचर्स व कीमत

Yamaha Motors: Yamaha R15 V4 Metallic Red कलर ऑप्शन की कीमत 1,67,800 रुपये है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Yamaha Motors</p></div>
i

Yamaha Motors

(फोटो-यामाहा मोटर्स)

advertisement

Yamaha Motors: यामाहा मोटर्स ने त्योहारी सीजन से पहले भारत में आज दो नए स्कूटर व दो बाइक पेश की हैं. इनमें Yamaha YZF-R15 V4, Yamaha YZF-R15M बाइक है और स्कूटर में Yamaha AEROX 155 Maxi Sports Scooter व Yamaha RayZR 125 स्कूटर हैं. इस आर्टीकल में हम आपकों यामाहा के लॉन्च हुए नए बाइक व स्कूटर की कीमत व स्पेशिफिकेशन बता रहें है.

यामाहा बाइक की कीमत

  • Yamaha R15 V4 Metallic Red कलर ऑप्शन की कीमत 1,67,800 रुपये है.

  • Yamaha R15 V4 Dark Knight कलर ऑप्शन की कीमत 1,68,800 रुपये है.

  • Yamaha R15 V4 Racing Blue कलर ऑप्शन की कीमत 1,72,800 रुपये है.

  • Yamaha R15M की कीमत 1,77,800 रुपये में रखी गई है.

स्कूटर की कीमत

  • Yamaha ने Aerox 155 स्कूटर को Racing Blue और Grey Vermillion जैसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,29,000 रुपये है.

  • Yamaha New RayZR 125 को 76,830 रुपये में पेश किया गया है.

  • Yamaha RayZR Street Rally को 83,830 रुपये में पेश किया गया.

  • Yamaha New RayZR 125 Fi DX को 80,830 रुपये में पेश किया गया.

  • Yamaha New RayZR 125 Fi Standard Disc वेरिएंट को 79,830 रुपये में पेश किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यामाहा बाइक के फीचर्स

YZF-R15 में 155cc, 4-stroke, liquid-cooled, SOHC, 4-valve इंजन है, जो 10,000rpm पर 18.4 PS पावर देता है और 7,500rpm पर 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है.

बाइक में अपसाइट डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट, नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई विंडस्क्रीन, नए डीआरएल, रिडिजाइन्ड टेललैम्प जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Yamaha स्कूटर में फीचर्स

Yamaha Aerox 155 Maxi Scooter में 155cc Fi LC4V, VVA के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन है. वाइडर 140mm रियर टायर के साथ 14 इंच के पहिए. 5.8 इंच की एलसीडी क्लस्टर. एलईडी हेडलाइट/एलईडी टेललाइट है. 24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज है.

Yamaha New RayZR 125 स्कूटर में 125cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह हाइब्रिड असिस्ट पावर से लैस है. स्कूटर का इंजन 8.2PS की पावर देता है और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT