Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019YouTube का लाइव स्ट्रीमिंग शॉपिंग वीक शुरू, क्रिएटर्स से LIVE खरीदेगी ऑडियंस

YouTube का लाइव स्ट्रीमिंग शॉपिंग वीक शुरू, क्रिएटर्स से LIVE खरीदेगी ऑडियंस

YouTube का ये फीचर अभी ज्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>YouTube का लाइव स्ट्रीमिंग शॉपिंग वीक शुरू</p></div>
i

YouTube का लाइव स्ट्रीमिंग शॉपिंग वीक शुरू

(फोटो:YouTube)

advertisement

वीडियो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube 15 नवंबर से लाइवस्ट्रीम शॉपिंग वीक शुरू कर रहा है. कंपनी का कहना है कि ये इवेंट ऑडियंस को नए प्रोडक्ट की खरीदारी करने, सीमित समय के ऑफर अनलॉक करने और Q&A और पोल के जरिये क्रिएटर्स और दूसरी ऑडियंस के साथ जुड़ने की अनुमति देगा.

गूगल के ब्लॉग के मुताबिक, अमेरिकन यूट्यूबर्स Merrell Twin अपनी हॉलिडे विश लिस्ट शेयर करेंगी, जिसमें वॉलमार्ट, सैमसंग और वेरिजॉन के प्रोडक्ट्स होंगे.

Tech Crunch वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने लाइव शॉपिंग में इन्वेस्ट करने के अपने प्लान के बारे में 2021 की शुरुआत में बताया था. कंपनी कुछ क्रिएटर्स के साथ जुलाई में इसकी टेस्टिंग भी कर चुकी है. इसमें अपने 2.8 मिलियन फैंस में नेल पॉलिश का कलेक्शन लॉन्च करने वालीं क्रिएटर Simply Nailogical, 4.5 मिलियन फैंस में स्किनकेयर लाइन लॉन्च करने वाले Hyram, वॉलमार्ट के साथ पार्टनरशिप में प्रोडक्ट्स बेचने वालीं Raven Elyse और दूसरे क्रिएटर्स शामिल हैं.

हालांकि, YouTube का ये फीचर अभी ज्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. वहीं, TikTok जैसी दूसरी कंपनियां भी लाइव शॉपिंग में शामिल हो रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Tech Crunch के मुताबिक, TikTok ने इस साल की शुरुआत में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडन और कनाडा में शॉपीफाई के साथ मिलकर शॉपिंग की टेस्टिंग शुरू की थी. फेसबुक ने भी इस साल लाइव शॉपिंग इवेंट की अपनी सीरीज भी चलाई, और अब अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप के शॉप सेक्शन के अंदर लाइव शॉपिंग सेक्शन यूजर्स को देता है.

लाइव शॉपिंग पर की गई एक स्टडी में YouTube ने पाया गया कि 75% ऑडियंस ने खरीदारी की प्रेरणा के लिए YouTube का इस्तेमाल किया, जैसे क्रिएटर्स के #ShopWithMe वीडियो देखकर. ये भी पाया गया कि 85% ऑडियंस, क्रिएटर्स की सिफारिशों पर भरोसा करते हैं और ऑडियंस ने वीडियो के प्रोडक्शन वैल्यू से ज्यादा जानकारी की क्वालिटी और क्वांटिटी को महत्व दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT