advertisement
यूट्यूब (YouTube) के नए सीईओ भारतीय मूल के नील मोहन (Neal Mohan) होंगे. सुसान वोज्स्किी (Susan Wojiciki) के इस्तीफे के बाद नील मोहन को यूट्यूब की कमान सौंपी गई है. नील साल 2015 से YouTube के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने यूट्यूब टीवी, यूट्यूब म्यूजिक समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लीड किया है.
यूट्यूब से वोज्स्किी की विदाई और नील मोहन को कंपनी की कमान ऐसे समय में सौंपी गई है, जब गूगल (Google) सहित दुनिया की टॉप आईटी कंपनियां छंटनी कर रही हैं. दूसरी तरफ AI चैटबॉट आने के बाद से सर्च इंजन की भूमिका को लेकर भी चर्चा हो रही है. वहीं टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स के रूप में छोटे वीडियो से यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिल रही है.
नील मोहन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने साल 2008 में गूगल (Google) जॉइन किया था. इसके बाद उन्हें साल 2015 में YouTube का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाया गया. उन्होंने YouTube के कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लीड किया है. यहां उन्होंने टॉप नॉच प्रोडक्ट और UX टीम तैयार की. यूट्यूब टीवी (YouTube TV) से लेकर यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music), प्रीमियम और शॉर्ट्स (Shorts) तक की लॉन्चिंग में उनका और उनकी टीम का बड़ा रोल था.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से चार साल की बैचल ऑफ साइंस की डिग्री लेने के बाद नील मोहन ने 2000 में ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में दाखिला लिया.
कई वर्षों तक वे एक इंटरनेट विज्ञापन कंपनी DoubleClick का हिस्सा रहे. 2008 में गूगल ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया. इसके साथ ही नील मोहन गूगल से जुड़ गए और उन्हें डिस्प्ले और वीडियो एड का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया.
नील मोहन भारतीय मूल के अमेरिकी हैं. उनकी शादी हिमा सरीन मोहन से हुई है. जिन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक गैर-लाभकारी और सार्वजनिक कल्याण क्षेत्रों में काम किया है. नील अपनी पत्नी के साथ सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं.
यूट्यूब का CEO बनने के साथ ही नील मोहन भारतीय मूल के टॉप CEO की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, Adobe के सीईओ शांतनु नारायण और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)