Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191 सेकंड में 6000 ट्वीट,21.7 Cr. यूजर,Musk ने जिस ट्विटर को खरीदा उसकी कीमत क्या?

1 सेकंड में 6000 ट्वीट,21.7 Cr. यूजर,Musk ने जिस ट्विटर को खरीदा उसकी कीमत क्या?

एलन मस्क अब ट्विटर के बॉस यानी मालिक बनने जा रहे हैं

मोहन सिंह
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Elon Musk Twitter</p></div>
i

Elon Musk Twitter

Image - Source

advertisement

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क(CEO Elon Musk) अब ट्विटर के बॉस यानी मालिक बनने जा रहे हैं. कंपनी के बोर्ड ने उनके ऑफर पर मुहर लगा दी है. एलन मस्क ने प्रति शेयर के लिए 54.20 डॉलर की डील की है. एलन मस्‍क ने 14 अप्रैल को ही ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर (करीब 3.30 लाख करोड़ रुपये) की बोली लगाई थी. चलिए जानते हैं ट्विटर के यूजर्स की संख्या और क्या है वैल्यूशन? इसके साथ ही जानते हैं इसके अन्य तत्वों के बारे में आखिर दुनियाभर में यूजर्स की संख्या और बोर्ड में कौन -कौन हैं शामिल

जनवरी 2022 तक 21.7 करोड़ एक्टिव यूजर

जनवरी 2022 तक 21.7 करोड़ एक्टिव यूजर

Mohan Singh/ Quint Hindi

द ग्लोबल ऑफ स्टेट 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2022 में ट्विटर के दुनिया भर में कुल 21.7 करोड़ डेली एक्टिव यूजर दर्ज किए गए. वहीं, जनवरी 2020 में 15.2 करोड़ तो जनवरी 2019 में 19.2 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या दर्ज की गई थी. इनमें सबसे ज्यादा 7.7 करोड़ अमेरिका में हैं. दूसरे नंबर जापान है, जहां 5.8 करोड़ लोग ट्विटर इस्तेमाल करते हैं. वहीं, 2.4 करोड़ यूजर्स के साथ भारत का नंबर तीसरा है.

दुनिया भर में कुल 21.7 करोड़

Mohan Singh/ Quint Hindi

1 सेकंड  में दुनियाभर में 6 हजार ट्वीट होते हैं

फाइनेंस ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर 1 सेकंड में 6 हजार से ज्यादा Tweets वहीं, 1 मिनट में 3 लाख 50 हजार और हर दिन 500 मिलियन तो सालभर में 200 बिलियन से ज्यादा ट्वीट्स होते हैं. दिलटस्प बात यह है कि ट्विटर के 38 फीसदी यूजर युवा हैं. हर यूजर के औसत 707 फॉलोअर्स हैं.

1 सेकंड में दुनियाभर में 6 हजार ट्वीट होते हैं

Mohan Singh/ Quint Hindi

ट्विटर का सबसे ज्यादा उपयोग कहां?

मीम शेयर करने के अलावा ट्विटर का उपयोग अन्य तरीकों से भी किया जाता है. तत्काल ग्राहक सहायता प्रदान करने के लिए बहुत सी कंपनियां ट्विटर का उपयोग करती हैं. 56 प्रतिशत ट्विटर का उपयोग न्यूज पढ़ने या फिर न्यूज वीडियो देखने के लिए किया जाता है.

ट्विटर का सबसे ज्यादा उपयोग कहां?

Mohan Singh/ Quint Hindi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है ट्विटर की मार्केट वैल्यू

कंपनी मार्केट कैप डॉट कॉम के अनुसार, अप्रैल 2022 तक ट्विटर का मार्केट कैप यानी वैल्यू 38.48 बिलियन डॉलर है. बाजार पूंजीकरण, जिसे आमतौर पर मार्केट कैप कहा जाता है, सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी के बकाया शेयरों का कुल बाजार मूल्य है और आमतौर पर इसका उपयोग यह मापने के लिए किया जाता है कि कंपनी का मूल्य कितना है. पिछले पांच सालों के मार्केट कैप की बात करें, तो 2018 में 21.96 बिलियन डॉलर, 2019 में 24.98 बिलियन डॉलर, 2020 में 43.06 इसके बाद 19.76 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2021 में 34.55 बिलियन डॉलर रहा.

क्या है ट्विटर की मार्केट वैल्यू

Mohan Singh/ Quint Hindi

एलन मस्क होंगे नए मालिक 

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर यानि करीब 3.40 लाख करोड़ रुपये में ट्विटर को खरीदने का फैसला किया है. अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क होंगे. इससे पहले ट्विटर के फाउडंर जैक डॉर्सी थे,जो ट्विटर के सीईओ भी रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी फिलहाल डील पक्की हुई और ट्विटर की आधिकारिक रूप से एलन मस्क को कमान मिलने में 6 महीने तक का समय लग सकता है.

एलन मस्क होंगे नए मालिक

Quint Hindi

ट्विटर के टॉप शेयर होल्डर्स

ट्विटर के टॉप शेयर होल्डर्स

Quint Hindi/ Mohan SIngh

ट्वीटर के सबसे टॉप हिस्सेदारों की बात करें तो एलन मस्क 9.2% हिस्सेदारी के साथ ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर थे. उनके बाद वैनगार्ड ग्रुप का नंबर आता है, जिसके पास 8.8% की हिस्सेदारी है. अब ट्विवर पर मस्क का ही 100% मालिकाना हक होगा और यह उनकी एक प्राइवेट कंपनी बन जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT