Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20193 नए iPhone और एपल वॉच में क्या है खास, बड़ी बातें यहां जानिए

3 नए iPhone और एपल वॉच में क्या है खास, बड़ी बातें यहां जानिए

Apple Event की पल-पल की जानकारी...

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
एपल ने लॉन्च किया iPhone XS, XS मैक्स, XR
i
एपल ने लॉन्च किया iPhone XS, XS मैक्स, XR
(फोटो: एपल इवेंट स्क्रीनग्रैब)

advertisement

Apple के सालाना इवेंट में 3 नए आईफोन को लॉन्च कर दिया है. iPhone XS, XS मैक्स और iPhone XR. इन तीन स्मार्टफोन में से iPhone XR की कीमत सबसे कम है. इससे पहले कंपनी ने Apple वॉच की नई सीरीज का ऐलान किया. Apple के इस इवेंट में क्या रहा खास. हर छोटी-बड़ी बात यहां जानिए.

  • iPhone के 3 नए मॉडल लॉन्च
  • iPhone XS, iPhone XS मैक्स, iPhone XR लॉन्च
  • Apple Event में एपल वॉच पर हो रहे हैं ऐलान
  • Apple वॉच सीरीज-4 लॉन्च, पहले के मुकाबले 30% बड़ा होगा डिस्प्ले

नए iPhone की भारत में कीमतें

  • iPhone XR, शुरुआती कीमत 76,900, ये अक्टूबर 2018 से उपलब्ध होगा
  • iPhone XS, शुरुआती कीमत 99,900, ये सितंबर के अंतिम हफ्ते के आसपास से उपलब्ध होगा.
  • iPhone XS Max, शुरुआती कीमत 1,09,900, ये सितंबर के अंतिम हफ्ते के आसपास उपलब्ध होगा.

iPhone XS, XS मैक्स, iPhone XR

(फोटो: एपल)
iPhone XS, XS मैक्स की कैपेसिटी, साइज और डिस्प्ले

iPhone XR स्पेसिफिकेशन

इवेंट में क्या रहा खास

नए iPhone की कीमत

  • iPhone XS की कीमत- 999 डॉलर
  • iPhone XS Max की कीमत- 1099 डॉलर
  • iPhone XR की कीमत- 749 डॉलर

iPhone XS, iPhone XS मैक्स के बाद iPhone XR लॉन्च, कम कीमत का होगा iPhone XR

iPhone XR की कीमत 749 डॉलर है. साफ है कि इसकी कीमत दूसरे नए iPhone के मुकाबले कम होगी.

  • iPhone XR डिस्प्ले- 6.1 इंच
  • लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ LCD डिस्प्ले

अब eSIM के जरिए दो नंबर इस्तेमाल करें iPhone पर

iPhone में अब eSIM सपोर्ट भी होगा, आगे आने वाले समय में दो सिम इस्तेमाल कर पाएंगे. भारत जैसे ज्यादातर स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ इस्तेमाल किए जाते हैं, ये बड़ा ऐलान साबित हो सकता है.

(Photo: @2shar/The Quint)अब eSIM के जरिए दो नंबर इस्तेमाल करें iPhone पर 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iPhone XS का ऐलान, सारी खूबियां यहां जानिए

जैसा कि उम्मीद थी एपल ने iPhone XS का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इसे अबतक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन बताया है. A12 बायोनिक चिप के साथ पेश इस नए आईफोन में पहले से बेहतर बैट्री और परफॉर्मेंस का दावा किया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि चिपसेट की वजह से अब परफॉर्मेंस पहले से 50 फीसदी बेहतर होगी. कंपनी का ये भी दावा है कि A12 चिपसेट 5 ट्रिलियन ऑपरेशन हर सेकेंड में करने की दमखम रखती है. ऐसे में iPhone X की तुलना में एप तेजी से लॉन्च होंगे.

  • इस फोन में A12 बायोनिक चिप होगी
  • फेस-ID फीचर भी होगा, पहले से बेहतर होने का दावा
  • iPhone XS डिस्प्ले: 5.8 इंच और 6.5 इंच दो वेरिएंट में होगा
  • 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा

12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा

iPhone XS में कैमरा काफी अपग्रेड किया गया है. लेकिन बड़ी बात ये है कि सेंसर का साइज घटा दिया गया है. 12 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे में, वाइड कैमरा एंगल होगा.

नई Face-ID

iPhone पर हो रहे हैं ऐलान

टिम कुक एक बार फिर स्टेज पर हैं और अब मोस्ट अवेटेड iPhone पर ऐलान कर रहे हैं. टिम कुक का कहना है कि सबसे ज्यादा भरोसेमंद स्मार्टफोन है iPhone.

Apple Watch सीरीज-4 लॉन्च, सेहत पर खास ध्यान

Apple ने इस इवेंट की शुरुआत एपल वॉच से की. Apple Watch Series 4 का ऐलान किया गयटा. उम्मीद के मुताबिक, वॉच में पहले से बड़े डिस्प्ले होंगे. इंटरफेस में भी थोड़े बहुत बदलाव होंगे. 18 घंटे की बैटरी लाइफ.

इससे पहले टिम कुक ने बताया कि एपल वॉच ने हाल ही में 2 अरब यूनिट सेल का आंकड़ा पूरा किया.

  • Apple वॉच सीरीज-4 लॉन्च
  • वॉच में पहले के मुकाबले 30% बड़ा डिस्प्ले
  • सेहत पर खास ध्यान
  • अब Apple वॉच में ECG की भी सुविधा
  • 18 घंटे की बैटरी लाइफ
  • सीरीज-4 तीन कलर में मिलेगा
  • सीरीज-4 की कीमत है 479 डॉलर
  • अगर वॉच ऊपर से गिर रहा है तो ये स्मार्टवॉच अपने आप डिटेक्ट कर लेगा

टिम कुक ने किया वेलकम, कुछ देर में शुरू होगा इवेंट

अब से कुछ देर में Apple Event शुरू होने जा रहा है. इससे पहले कंपनी के सीईओ टिम कुक ने लोगों को ट्विटर के जरिए इनविटेशन भेजा. कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में ये इवेंट होने जा रहा है.

Apple Event: iPhone के नए मॉडल लॉन्च हो सकते हैं

Apple आज iPhone के नए मॉडल समेत अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रहा है. ये इवेंट भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे शुरू होगा. एपल के प्रोडक्ट लॉन्चिंग इवेंट की हमेशा से खासियत रही है कि हर बार इनमें कंज्यूमर्स के लिए कुछ न कुछ 'सरप्राइज एलिमेंट' जरूर रहता है. तो उम्मीद के मुताबिक इस बार भी एपल अपने नए प्रोडक्ट्स से सबको चौंका सकता है. आईफोन के नए वेरिएशन के अलावा एपल और कौन-कौन से गैजेट्स और एक्सेसरीज लॉन्च कर सकता है

(फाइल फोटो: The Quint/@2shar)2017 एपल इवेंट की तस्वीर

iPhoneX को नए अवतार में ला सकती है कंपनी

iPhone X के वेरिएशन लॉन्च हो सकते हैं. इन मॉडल्स के नाम iPhone  XC, XS और XS Plus हो सकते हैं. खास बातें ये हैं कि इस बार एपल के फोन का साइज बड़ा हो सकता है. मतलब साइज  5.8 इंच से लेकर 6.5 इंच तक OLED स्क्रीन होंगे. साथ ही पहली बार आईफोन में डबल सिम के होने की उम्मीद की जा रही है.

iPhoneX को नए अवतार में ला सकती है कंपनी(फोटो: Apple)

कब-कहां-कैसे देखें Apple Event Live?

कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में एपल के सीईओ टिम कुक इस इवेंट की शुरुआत करेंगे. कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम करेगी. आप अपने कम्प्यूटर से इस पूरे इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Sep 2018,09:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT