advertisement
अगर आप भी आई फोन (i-Phone) यूजर हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि टेक कंपनी एपल अपने आई फोन यूजर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है.
एपल ने 20 सितंबर को अपने i-phone का नया ऑपरेटिंग सिस्टम (ios-15) लॉन्च कर दिया है. इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में आईओएस 15 को पेश किया था. आज से ये आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जिसे i-phone और i-pad दोनों में इंस्टॉल कर सकते हैं.
i-phone यूजर्स अपने डिवाइस में 20 सितंबर रात 10.30 बजे से ios-15 को डाउनलोड कर पाएंगे. नया वर्जन जिन डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा उसकी लिस्ट में ये सब i-phone शामिल हैं.
iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone SE (1st & 2nd gen), iPod Touch (7th gen).
iOS 15 में कई नए फीचर्स से लैस हैं. इसमें अपडेटेड फेस टाइम और शेयर प्ले फीचर भी है.
1. फेस टाइम: दोस्तों और परिवार को फेसटाइम पर कनेक्ट करने के लिए एक लिंक भेज सकते हैं. ये भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है.
2. न्यू इमोजी: अब आप अपने इमोजी के लिए आउटफिट चुन सकते हैं और नए स्टिकर के साथ खुद का हाल बता सकते हैं.
3. रिडिजाइन्ड नोटिफिकेशंस: एपल के नोटिफिकेशन अब नए लुक में मिलेंगे. इसमें मिलने वाले कॉन्टैक्ट फोटो और बड़े ऐप आइकन ऐप को जल्दी पहचानने में मदद करेंगे.
4 मैप्स: मैप्स अब ड्राइवर को शानदार रोड डीटेल्स देगा जिसमें डेडिकेटेड ड्राइविंग मैप मौजूदा घटनाओं और ट्रांसपोर्ट की स्थिति को देखने में मदद करेगा.
-सबसे पहले अपने डिवाइस को इंटरनेट के साथ कनेक्ट करें
- जनरल सेटिंग्स में जाएं और सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन ढूंढकर उसपर टैप करें.
-इसके बाद इंस्टॉल नाउ पर टैप करें
- इसके बाद डाउनलोड एंड इंस्टॉल दिखाई देगा, अपडेट को डाउनलोड करने के लिए टैप करें.
-अब अपने पासकोड को एंटर करें और इंस्टॉल नाऊ पर टैप करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)