ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple iPhone 13 सीरीज लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

iPhone 13 और iPhone 13 mini 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुए, iPhone 13 Pro iPhone 13 Pro Max 1TB स्टोरेज में उपलब्ध

छोटा
मध्यम
बड़ा

एप्पल (Apple) ने अपने वर्चुअल इवेंट में iPhone सीरीज को लॉन्च किया. iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max कुल चार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए गए. iPhone 13 और iPhone 13 Mini तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुए जो 128GB, 256GB और 512GB है इन तीन वेरिएंट में iPhone 13 Mini की कीमत भारत में क्रमश- 69,900, 79,900 और 99,900 रुपए होगी.


वहीं iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max 1TB तक स्टोरेज के साथ मिलेंगे. 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900, 256GB की 1,29,900 और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपए होगी, 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपए है.

iPhone 13 Pro Max के सभी मॉडल 1,29,900, 1,39,900, 1,59,900 रुपए में उपलब्ध होंगे और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये है. यह सीरीज 5G आधारित है. भारत में इनकी सेल 17 सितंबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर पर 24 सितंबर से मिलेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone 13 Mini

कीमत-

  • 128GB: 69,900 रुपए

  • 256GB: 79,900 रुपए

  • 512GB: 99,900 रुपए

  • iPhone 13

    कीमत-

  • 128GB: 79,900 रुपए

  • 256GB: 89,900 रुपए

  • 512GB: 109,900 रुपए

  • iPhone 13 Pro

    कीमत-

  • 128GB: 1,19,900 रुपए

  • 256GB: 1,29,900 रुपए

  • 512GB: 1,49,900 रुपए

  • 1TB: 1,69,900 रुपए

  • iPhone 13 Pro Max

    कीमत-

  • 128GB: 1,29,900 रुपए

  • 256GB: 1,39,900 रुपए

  • 512GB: 1,59,900 रुपए

  • 1TB: 1,79,900 रुपए

क्या है iPhone 13 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

iPhone के यह चारों मॉडल एप्पल के A15 बायोनिक चिपसेट में उपलब्ध है. पिछले आईफोन की तुलना में यह 50% ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगा. आईफोन 13 और मिनी में 4 कोर वाला सीपीयू है और आईफोन प्रो और प्रो मैक्स 6 कोर वाला सीपीयू है. यह किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अब तक का सबसे तेज सीपीयू है.

आईफोन 13 मिनी और प्रो मॉडल की बैटरी की बात करें तो पिछले मॉडल के मुकाबले में 1.5 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा और आईफोन 13 और प्रो मैक्स में 2.5 घंटे ज्यादा बैकअप मिलेगा.

चारों मॉडल का स्क्रीन साइज पिछले मॉडल की तरह होगा और नॉच को इस बार 20% कम कर दिया गया है. आईफोन 13 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. यह 12 मेगापिक्सल वाइड और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ उपलब्ध है. इसमें एक नया सिनेमैटिक मोड भी दिया गया है. यह वीडियोग्राफी के लिए एक बेहतरीन फीचर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एप्पल वॉच और iPad के बारे में भी जानिए

एप्पल सीरीज 7 की कीमत 399 डॉलर यानि 29,380 रुपयों से शुरू होगी. इसमें सबसे एडवांस्ड डिस्प्ले दिया गया है. यह 70% ज्यादा ब्राइट है, 18 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ यह 33% तेजी से चार्ज भी होती है. 0-80% चार्ज होने में लगभर 40 मिनट का समय लगता है. यह ढेर सारे नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी. इसमें पिछले मॉडल की तुलना में 50% ज्यादा टेक्स्ट देखे जा सकेंगे. यह वॉच OS8 पर काम करेगी.

iPad मिनी के परफॉर्मेंस की बात करें तो 40% तेज सीपीयू और 80% तेज जीपीयू दिया गया है. इसकी कीमत 499 डॉलर यानि 36,746 होगी. फ्रंट और बैक दोनों कैमरे अपडेट किए गए हैं. 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है, सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल है. यह चार कलर में उपलब्ध होगा. इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, साथ ही इसमें लैंडस्नकेप मोड में नया स्पीकर सिस्टम दिया गया है. यह पिछले मॉडल से 10% तेज है. इसमें 5G सपोर्ट भी मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×