advertisement
वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी
ग्राफिक्स: मोहन सिंह
एपल (Apple) ने नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें चार स्मार्टफोन शामिल हैं. बता दें कि एपल नए फोन्स को लॉन्च करने के साथ ही पुराने की कीमत घटा देता है, ऐसे में iPhone 13 का सबसे पहला मुकाबला iPhone 12 से ही होगा.
चूंकि नए फोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है, ऐसे में इन दोनों में से कौन-सा फोन खरीदना चाहिए, बड़ा सवाल बन जाता है.
दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले और डिजाइन में कोई प्रमुख्य अंतर देखने को नहीं मिलता है. iPhone 13 Pro स्मार्टफोन में 120Hz का प्रोमोशन फंक्शन जोड़ा है, जबकि iPhone 13 और iPhone 13 Mini में अभी भी 60Hz वाला डिस्प्ले ही मिलता है. डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. भले ही, इन चारों का स्क्रीन साइज iPhone 12 मॉडल्स के समान है, लेकिन नॉच को 20 प्रतिशत कम किया गया है. वहीं आईफोन 13 और 12 के कैमरा सेटअप की पोजिशन में बदलाव किया गया है. आईफोन 13 के कैमरा एक दूसरे के नीचे नहीं बल्कि डायगोनल पर हैं.
iPhone 13 मॉडल में एपल ने बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाया है. हालांकि एपल ने बैटरी कैपेसिटी की जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एपल ने वादा किया है कि iPhone 13 mini और iPhone 13 Pro पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा, जबकि iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप प्राप्त होगा.
दोनों स्मार्टफोन को 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. iPhone 13 Mini में 12MP का वाइड कैमरा और साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. यही कैमरा कॉन्फिगरेशन iPhone 12 Mini में भी मिलती है. वहीं फ्रंट में दोनों ही हैंडसेट 12MP के सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं. कैमरा कॉन्फिगरेशन में कोई बदलाव नहीं होने का मतलब है कि इमेज क्वालिटी एक जैसी ही रहेगी. हालांकि, एपल की मानें तो नए फोन का वाइड कैमरा 47 फीसदी ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा. इसके साथ ही आपको नया सेंसर शिफ्ट OIS मिलेगा.
एपल ने नए आईफोन में A15 Bionic चिपसेट दिया है. इसमें आपको पुराने डिवाइस के मुकाबले ज्यादा बेहतर CPU, GPU और AI परफॉर्मेंस मिलेगी. इसके साथ ही आपको कैमरा ISP में भी इम्प्रूवमेंट मिलेगा. आईफोन 13 मिनी में RAM अपग्रेड नहीं किया गया है. यानी इसमें पुराने फोन की तरह ही 4GB RAM मिलेगा. आईफोन 12 मिनी के मुकाबले इसकी परफॉर्मेंस कितनी बेहतर हुई है, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
iPhone 13 स्मार्टफोन तीन कॉन्फिगरेशन 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज में आता है. वही iPhone 12 स्मार्टफोन भी तीन कॉन्फिगरेशन 64GB स्टोरेज, 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 65,900 रुपये, 70,900 रुपये और 80,900 रुपये है. दूसरी ओर iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 109,900 रुपये है. यानी आईफोन 12 का 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरिएंट नए फोन के 9 हजार रुपये कम कीमत में मिल रहा, जो एक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि, आप सिर्फ 9000 रुपये ज्यादा खर्च करके बेहतर चिपसेट और बैटरी परफॉर्मेंस वाला हैंडसेट भी खरीद सकते हैं.
लेकिन अगर आप कीमतों को करीब से देखें, तो थोड़ा ज्यादा भुगतान करके iPhone 13 मॉडल के लिए जाना समझ में आता है, जो अपग्रेड पैक है. बता दें कि आईफोन 13 भारत में 24 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि इच्छुक उपभोक्ता इस शुक्रवार से प्री-बुकिंग कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)