Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSNL Abhinandan 151: विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर रिचार्ज प्लान

BSNL Abhinandan 151: विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर रिचार्ज प्लान

ये सुविधा मुंबई और दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध है

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर लॉन्च हुआ BSNL Abhinandan 151 Plan.
i
विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर लॉन्च हुआ BSNL Abhinandan 151 Plan.
(फोटो: Quint Hindi)

advertisement

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर 151 रुपए का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. इसे 'Abhinandan 151' नाम दिया गया है. ये प्लान BSNL के सभी सर्किल में उपलब्ध है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि 'Abhinandan 151' विंग कमांडर के नाम पर ही रखा गया नाम है या महज एक इत्तेफाक है. इस प्लान में आपको 24 दिनों के लिए 100 SMS फ्री दिए जाएंगे.

BSNL Abhinandan 151 में मिलेगी ये सुविधा

151 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. लेकिन इसमें सिर्फ 24 दिनों तक ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दी रही है. इसके बाद सिर्फ इनकमिंग की ही सुविधा फ्री है.

इसके अलावा 24 दिनों के लिए रोजाना 1GB डाटा मिलेगा. साथ ही रोज के 100 एसएमएस की सुविधा भी इसमें दी रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस प्लान को सब्सक्राइब करने के लिए BSNL यूजर्स को अपने फोन से PLAN 151 टाइप करके 123 पर सेंड करना होगा. इस प्लान की खास बात ये है कि दिल्ली और मुंबई के लोग भी इसका फायदा ले सकते हैं.

BSNL 666 RS. Plan के फायदे

बीएसएनएल ने 666 रुपए वाला सिक्सर प्लान भी जारी किया है. इसका नाम 'BSNL Sixer 666' रखा गया है. इसमें ग्राहकों को 134 दिन की वैलेडिटी दी जा रही है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी इसमें दी जा रही है.

पिछले महीने बीएसएनएल ने अपनी *121# सुविधा जारी की है. इसके माध्यम से आप अपने लिए स्पेशल टेरिफ वाउचर्स का पता सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jun 2019,06:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT