advertisement
क्लाउड (Cloud) के जरिए बिजनेस (Business) को बढ़ाना अब दूर की कौड़ी नहीं है. क्लाउड का इस्तेमाल बड़े स्तर पर बढ़ गया है और आसान भी है. क्लाउड पर होना अब आपके बिजनेस की सफलता की कुंजी कहला सकता है. बिजनेस की सफलता को सुनिश्चित करने का ये एक अच्छा टूल है. क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) वाकई काफी पावरफुल है. इसके जरिए आपके लिए कई तरह के अवसर खुल जाते हैं, जिसकी वजह से आप अपना प्रॉफिट बढ़ा सकते हैं.
क्लाउड का इस्तेमाल कोई जेब पर बोझ डालने वाला नहीं है ये काफी किफायती है. इसका इस्तेमाल बिजनेस के ऑपरेशन में बड़ा बदलाव ला सकता है. क्लाउड एक प्रमुख कंप्यूटिंग प्रोटोटाइप के रूप में विकसित हुआ है, जो लोगों की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति - इंटरनेट के माध्यम से हमेशा मौजूद रहता है, यानी इसका इस्तेमाल आप कहीं भी और कभी कर सकते हैं. साथ ही ये ऑन-डिमांड एक्सेस की अनुमति देता है.
जैसे ही कंपनियां ग्रोथ करने लगती है, उनका काम बढ़ने लगता है, तो बिजनेस को जरूरत पड़ती है तेजी से आगे बढ़ने की, रोज के ऑपरेशन में स्थिरता लाने की, प्रॉफिट बढ़ाने की और बिजनेस का साइज और स्केल बढ़ाने के लिए क्लाउड काफी मददगार साबित हो सकता है.
क्लाउड टेक्नोलॉजी बिजनेस को लाइट की स्पीड के जैसे तेजी से बढ़ाने के साथ कई अन्य चीजों के लिए भी मदद करता है-
नवीनीकरण (इनोवेशन)
बिजनेस ग्रोथ
व्यवस्थित मैनेजमेंट
खर्च को कम करने में मदद
क्लाउड केवल महामारी जैसी समस्याओं में ही मददगार साबित नहीं होता बल्कि यह लॉन्ग टर्म विकास में भी योगदान देता है.
डेटा और एनालिटिक्स: अब जमाना डेटा (जानकारियों) का है. किसी भी बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए बड़े स्तर पर डेटा को स्टोर करने की जरूरत पड़ती है. केवल डेटा इकट्ठा ही नहीं बल्कि उसे सही तरह से इकट्ठा करने की जरूरत होती है. अब कागजों/दस्तावेजों में डेटा जमा करना पुरानी बात हो गई है. क्लाउड स्टोरेज आज का तरीका है.
क्लाउड केवल डेटा जमा ही नहीं करता बल्कि यह उस डेटा से जरूरी चीजों को सामने लाता है और उसका डिटेल में विश्लेषण करता है. आजकल हर किसी को तेजी से डेटा स्टोर करना है वो भी बेहतर तरीके से और क्लाउड ऐसी सुविधा देता है. क्लाउड पर हाइस्पीड डाउनलोड और अपलोड की सुविधा होती है.
डेटा सिक्यॉरिटी और क्लाउड: क्लाउड को लेकर हर कोई एक बड़ा सवाल जरूर उठाता है, इसकी सुरक्षा को लेकर क्योंकि इसमें बड़े स्तर पर डेटा स्टोर किया जाता है. इसको लेकर हर बिजनेसमैन का सवाल यही रहता है कि क्या क्लाउड पर उनका डेटा सुरक्षित है? इसका जवाब हां में है. क्लाउड स्टोरेज का डिजाइन ही इस तरह किया गया है कि ये ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बना रहे और साइबर खतरों से बचा रहे. क्लाउड में जो भी डेटा स्टोर होता है वो इंक्रिप्टेड होता है यानी उस तक हर कोई एक्सेस नहीं कर सकता.
क्लाउड और इकॉनमी: जैसे-जैसे क्लाउड विकसित होते जा रहा है वैसे ही हार्डवेयर पर निर्भरता घट रही है. बिजनेस चलाने के लिए वर्चुअलाइजेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअल मशीन का अच्छा फायदा उठाया जा सकता है इससे बिजनेस के अन्य इंफ्रा खड़ा करने में, सॉफ्टवेयर इंटॉलेशन जैसे फिजिकल कामों में कमी आती है और हार्डवेयर की उपयोगिता कम होती है.
जैसे-जैसे क्लाउड का इस्तेमाल बढ़ रहा है, आपके डेटा का विश्लेषण हो रहा है और उससे जुड़ी कई जानकारियां मिल रही है जो बिजनेस को बढ़ाने में मदद करती है. क्लाउड की मदद से यह प्रक्रिया पूरी तरह से वर्चुअलाइज्ड है और ऑटोमेटेड है, इसमें किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी देने की और उस पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती.
तो अब और इंतजार न करें, क्लाउड को अपनाएं और सुनिश्चित करें कि आपका बिजनेस इस बदलाव के लिए तैयार है क्योंकि क्लाउड का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है और दुनिया भर में लगभग सभी इंडस्ट्री इसका इस्तेमाल कर रही है.
(आहाना पटोले क्लाउड सॉल्यूशनंस एंड टेक्नॉलजी सर्विस प्रोवाइडर फर्म सियार्स के साथ कंटेंट मार्केटिंग में एनालिस्ट के तौर पर जुड़ी हुईं हैं. आलेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं और उनसे दी क्विंट का सहमत होना जरूरी नहीं है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)