advertisement
अब आपको फोन से लेकर गाड़ी और इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट चिप मेकर अपने चिप के दाम बढ़ाने जा रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कंपनी से जुड़े लोगों के हवाले से बताया है कि दुनिया की सबसे बड़ी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कीमतों में 20% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने सबसे एडवांस्ड चिप्स की कीमतों में लगभग 10% की वृद्धि करने की योजना बना रही है, जबकि ऑटो निर्माताओं जैसे ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कम एडवांस्ड चिप्स की कीमत लगभग 20% अधिक होगी. ज्यादा कीमतें आम तौर पर इस साल के अंत या अगले साल प्रभावी होंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस कदम से उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए अधिक भुगतान करने होंगे.
हालांकि TSMC ने फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है.
दुनियाभर में सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी की गति धीमी कर दी है. दुनिया भर में इन दिनों सेमीकंडक्टर की किल्लत चल रही है जिस वजह से पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन, फोन, टीवी और गेमिंग कंसोल के निर्माण पर काफी असर पड़ा है.
पिछले महीने, TSMC ने कहा कि इस तिमाही से अपने ग्राहकों के लिए ऑटो चिप की कमी धीरे-धीरे कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सेमी कंडक्टर की कमी संभवतः अगले वर्ष तक रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)