advertisement
Twitter के कई कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद खराब होने वाला है, ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क के टेक ओवर के बाद कंपनी के कर्मचारियों की आज से छंटनी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कर्मचारियों को शुक्रवार को मेल आ सकता है, जिसमें जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनको पर्सनल मेल पर बता दिया जाएगा.
क्यों हो रही है स्टाफ की छंटनी? इस बात की पहसे से ही संभावना जताई जा रही थी कि एलन मस्क आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क कंपनी में कास्ट कटिंग कर सकते हैं, इसके लिए वो 3,700 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहे हैं. इससे प्रभावित लोगों को 60 दिनों का मुआवजा भी मिल सकता था.
किन अधिकारियों की अब तक हुई छुट्टी? मस्क ने ट्विटर का चार्ज लेते ही भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल, कंपनी की नीति प्रमुख विजया गड्डे सहित अन्य को कंपनी से निकाल दिया था. मस्क ने कंपनी के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है, अब वह ट्विटर के एकमात्र निदेशक बन हैं.
ट्विटर का ऑफिस अस्थाई रूप से बंद रहेगा ट्विटर ने कर्मचारियों को ईमेल में कहा है कि उसके कार्यालय अस्थायी रूप से बंद रहेंगे और "प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहक डेटा को सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए" सभी बैज एक्सेस को निलंबित कर दिया जाएगा. कंपनी कहना है कि इससे कर्मचारी के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहकों के डेटा को सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)