advertisement
महीनों तक चले ड्रामे के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) आखिरकार ट्विटर (Twitter) के नए बॉस बन गए हैं. एलन मस्क और ट्विटर की बीच की डील पूरी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डील पूरी होने के बाद मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के साथ-साथ कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
अपने ट्वीट में, मस्क ने कंपनी के लिए अपने कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है-
बता दें कि एक दिन पहले ही मस्क ट्विटर के दफ्तर में सींक लेकर पहुंचे थे. एलन मस्क ने अपने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण डील की क्लोजिंग से पहले अपने बायो में "चीफ ट्वीट" लिखा. सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय सिंक लेकर जाने का वीडियो एक कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- "ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश -डूबने दो!"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)