Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Twitter के नए मालिक बने एलन मस्क, पराग अग्रवाल को निकाला- रिपोर्ट

Twitter के नए मालिक बने एलन मस्क, पराग अग्रवाल को निकाला- रिपोर्ट

एलन मस्क और ट्विटर की बीच पिछले कई महीनों से डील पर बात हो रही थी.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Twitter के नए मालिक बने एलन मस्क, पराग अग्रवाल को निकाला- रिपोर्ट</p></div>
i

Twitter के नए मालिक बने एलन मस्क, पराग अग्रवाल को निकाला- रिपोर्ट

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

advertisement

महीनों तक चले ड्रामे के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) आखिरकार ट्विटर (Twitter) के नए बॉस बन गए हैं. एलन मस्क और ट्विटर की बीच की डील पूरी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डील पूरी होने के बाद मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के साथ-साथ कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

अपने ट्वीट में, मस्क ने कंपनी के लिए अपने कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है-

इस बारे में बहुत सी अटकलें लगाई गई हैं. इसमें से अधिकांश गलत हो गई हैं. मैंने ट्विटर इसलिए लिया क्योंकि सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल टाउन स्क्वायर होना जरूरी है, जहां हिंसा का सहारा लिए बिना, स्वस्थ तरीके से अलग-अलग विचारों पर डिबेट की जा सके. मौजूदा समय में इस बात का बहुत बड़ा खतरा है कि सोशल मीडिया अति दक्षिणपंथी और अति वामपंथी आवाजों में बंट जाएगा, जिससे और भी घृणा पैदा होगी और जो हमारे समाज को विभाजित करेगा. ऐसा करने में, संवाद का अवसर खो जाता है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंक लेकर ट्विटर दफ्तर पहुंचे थे मस्क

बता दें कि एक दिन पहले ही मस्क ट्विटर के दफ्तर में सींक लेकर पहुंचे थे. एलन मस्क ने अपने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण डील की क्लोजिंग से पहले अपने बायो में "चीफ ट्वीट" लिखा. सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय सिंक लेकर जाने का वीडियो एक कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- "ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश -डूबने दो!"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT