advertisement
फेसबुक डेटा चोरी मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गलती मानी है. अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के सामने लिखित बयान देकर अपनी गलती मानते हुए जुकरबर्ग ने डेटा दुरुपयोग को लेकर माफी मांगी. मार्क ने कहा कि वह फेसबुक पर लोगों के डेटा को सुरक्षित नहीं रख पाने के लिए जिम्मेदार हैं.
ब्रिटेन की डेटा विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक के डेटा का दुरुपयोग विवाद को लेकर फेसबुक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जुकरबर्ग ने कांग्रेस की एक समिति के सामने कहा-
जकरबर्ग सांसदों के सामने मंगलवार और बुधवार को पेश भी हो सकते हैं. कांग्रेस के सामने अपना पक्ष रखकर फेसबुक में जनता का भरोसा फिर से बहाल करने की कोशिश करेंगे. उन संघीय नियामकों को टालने की कोशिश करेंगे जो कुछ सांसदों ने सुझाए हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के दौरान उनके प्रचार अभियान से जुड़ी कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर गोपनीय रूप से 8.7 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी जुटाने का आरोप है. इन आरोपों के बाद जुकरबर्ग की कंपनी विवादों के घेरे में है.
ये भी देखें- फेसबुक के बिना कैसे कटेगी लाइफ? जवाब सुनकर तुरंत LIKE कर देंगे आप
विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनियक ने फेसबुक को अलविदा कह दिया है. उन्होंने फेसबुक की प्राइवेसी से जुड़ी खामियों के विरोध में यह फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- अब फेसबुक आपको देगा डाटा लीक होने की पूरी जानकारी
(इनपुटः PTI और IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)