Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक पर यूजर्स के साथ धोखे के आरोप, पढ़ें जाएंगे सीक्रेट मैसेज 

फेसबुक पर यूजर्स के साथ धोखे के आरोप, पढ़ें जाएंगे सीक्रेट मैसेज 

फेसबुक पर डेटा  लीक करने के आरोप लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
प्राइवेसी मुद्दे पर विवाद में घिरे फेसबुक के को-फाउंडर जुकरबर्ग
i
प्राइवेसी मुद्दे पर विवाद में घिरे फेसबुक के को-फाउंडर जुकरबर्ग
फोटोः रॉयटर्स

advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स कि एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि फेसबुक ने अपने युजर्स का डेटा बड़ी टेक कंपनियों को बेच दिया है. इस मामले से जुड़ी सबसे बड़ी बात ये है कि अब ये कंपनियां यूजर्स के प्राइवेट मैसेज भी पढ़ सकते हैं.

जिससे कि यूजर्स की निजता को खतरा है. माइक्रोसॉफ्ट, याहू, ऐमेजन और नेटफ्लिक्स उन कंपनियों में शुमार हैं जिन्हें ये डेटा बेचा गया है. ये खबर न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को सार्वजनिक की है.

प्राइवेसी के मुद्दे पर फेसबुक कई दिनों से लगातार सवालों के घेरे में है. फेसबुक पर पहले भी डेटा पर हमले जैसे गंभीर आरोप लगे हैं और फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग से पूछताछ भी हुई.

फ्रेंड लिस्ट और कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन तक की होगी पहुंच

रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स और स्पॉटिफाई को फ्रेंड लिस्ट तक पहुंचने का ऐक्सेस दिया गया है. साथ ही इन कंपनियों को यूजर्स के प्राइवेट मैसेज पढ़ने तक के ऐक्सेस भी दिए गए हैं.

प्राइवेट मैसेज और फ्रेंड लिस्ट तक की जानकारी देना ये फेसबुक पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप है. इससे पहले के लगे आरोपों में फेसबुक पर यूजर्स के डेटा को लीक कर उनका असर चुनावों पर कराने का था.

इससे पहले फेसबुक इस बात के लिए माफी मांग चुका है, जब करीब 70 लाख लोगों का डेटा लीक हुआ था और उनकी फोटो तक कंपनियों की पहुंच थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फेसबुक ने दी सफाई

इस मामले में फेसबुक ने बुधवार को सफाई देते हुए कहा, जो आऱोप हम पर लगाए जा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं. जिन कंपनियों का नाम सामने आया है वो इंटेग्रेशन पार्टनर्स हैं. यूजर्स जब इस ऐप्स या साईटों पर जाते हैं तब यूजर्स कि परमिशन से ही कुछ शेयर होता है.

फेसबुक ने ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2018,10:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT