advertisement
फेसबुक के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क जकरबर्ग ने ऐलान किया कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर अब डेटिंग का फीचर भी उपलब्ध रहेगा.
इसके जरिए फेसबुक यूजर्स अपने मेन फेसबुक अकाउंट से ही एक अलग प्रोफाइल बना सकेंगे जो सिर्फ उनके रोमैंटिक कनेक्शन-रिलेशन के लिए होगा. हालांकि, इसमें आपके फेसबुक के दोस्तों का कोई दखल नहीं होगा. क्योंकि वो ये नहीं जान सकेंगे कि आपका डेटिंग प्रोफाइल आपके बारे में क्या कह रहा है.
फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक की इस सर्विस में ये तमाम फीचर्स होंगे, जिससे आप अपने प्यार के इजहार की शुरुआत कर सकेंगे-
यानी ये साफ है कि फेसबुक आपकी ओर से दी गई हर जानकारी का इस्तेमाल करेगा. आपके दिए गए इंफाॅर्मेशन के आधार पर ही वो आपके लिए पोटेंशियल मैच ढूंढेगा और उसका आॅप्शन देगा.
फेसबुक की ओर से ये ऐलान थोड़ा चौंकाने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि फेसबुक लगातार डेटा प्राइवेसी को लेकर आलोचना झेल रही है. कैम्ब्रिज ऐनालिटिका विवाद में जकरबर्ग ने खुद यूजर्स से माफी मांगी और डेटा इस्तेमाल करने को लेकर गलती को माना था. ऐसे समय में जब लोग ज्यादा से ज्यादा फेसबुक पर अपने डेटा शेयर करने से बच रहे हैं. फेसबुक पर्सनल डेटा इस्तेमाल करने वाला ये फीचर लेकर आ रहा है.
साथ ही ये टिंडर जैसे दुनियाभर में मशहूर डेटिंग ऐप को भी टक्कर देने की रेस में है. फेसबुक इससे पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी फीचर लेकर आई जो स्नैपचैट की नकल थी और अब वो टिंडर की नकल कर रही है.
टिंडर एक डेटिंग ऐप है. जिसके जरिए लोग मिलते हैं, डेट पर जाते हैं और बिना किसी हिचकिचाहट के ‘हुक-अप्स’ यानी सेक्शुअल रिलेशनशिप की डिमांड कर सकते हैं.
हालांकि, फिलहाल फेसबुक ने इस नए फीचर के बारे में डिटेल से जानकारी नहीं दी है. लेकिन फेसबुक का कहना है कि वो अपने यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखेगी.
अगर आप कंफ्यूज हैं कि डेटा शेयरिंग को लेकर टिंडर जैसे ऐप ज्यादा सुरक्षित हैं या फेसबुक का ये डेटिंग फीचर? तो बता दें, कि टिंडर खुद फेसबुक डेटा का ही इस्तेमाल करता है. तो अगर आप ये सोच रहे हैं कि टिंडर की बजाय फेसबुक पर इस फीचर का इस्तेमाल आपकी प्राइवेसी को ‘ज्यादा नुकसान’ करेगा तो ऐसा नहीं है.
क्योंकि टिंडर पर आप फेसबुक अकाउंट से ही लॉग इन कर सकते हैं. साथ ही आप तुरंत अपनी फेसबुक के फोटो का इस्तेमाल टिंडर पर प्रोफाइल बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा ऑटोफील जानकारी जैसे आप कहां रहते हैं, कहां काम करते हैं का इस्तेमाल करने का भी आॅप्शन टिंडर पर मौजूद है.
टिंडर पर स्वाइप करने के दौरान आने वाले ऐड से इतर फेसबुक ने कहा है कि वो आपकी दी गई जानकारी को ऐड टारगेट के लिए इस्तेमाल नहीं करेगा. टिंडर आपके और पोटेंशियल मैच के म्युचुअल फ्रेंड को भी दिखा देता है, जबकि फेसबुक ने डेटिंग फीचर से आपके फ्रेंडलिस्ट को अलग रखने की बात कही है.
बता दें, जकरबर्ग ने मंगलवार को फेसबुक की सालाना एफ8 कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स को इस नए आने वाले डेटिंग सर्विस की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस डेटिंग सर्विस के जरिए लोगों को ऑनलाइन आपस में जोड़ा जाएगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जाएगी और बाद में इसमें और भी फीचर्स दिए जाएंगे. इसके लाॅन्च की तारीख अभी तय नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)