Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Facebook: मेटा ने 10 लाख यूजर्स को जारी की चेतावनी- 400 ऐप चुरा रहे लॉगिन डेटा

Facebook: मेटा ने 10 लाख यूजर्स को जारी की चेतावनी- 400 ऐप चुरा रहे लॉगिन डेटा

Fake Apps: इन फर्जी ऐप के जरिेए यूजर्स के लॉगिन डेटा को चुराया जा रहा है

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Meta ने फेसबुक, इंस्टाग्राम से डेटा स्क्रैप करने को लेकर चीनी फर्म पर दायर किया मुकदमा</p></div>
i

Meta ने फेसबुक, इंस्टाग्राम से डेटा स्क्रैप करने को लेकर चीनी फर्म पर दायर किया मुकदमा

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

Meta Warning To Facebook Users: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने दस लाख यूजर्स को एक चेतावनी जारी की है. मेटा के मुताबिक इन यूजर्स ने 400 फर्जी ऐप अपने मोबाइल फोन में डाले हैं, जिनका मकसद उनकी फेसबुक लॉगिन डिटेल को चुराना है.

कंपनी के मुताबिक यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर, दोनों पर ही मौजूद हैं. कंपनी ने इस संबंध में पॉलिसी मेकर्स, सिक्योरिटी रिसर्चर्स और दूसरी तकनीकी कंपनियों को भी सूचित कर दिया है.

कैसे काम करती हैं यह ऐप

दरअसल यह ऐप, फोटो एडिटर, गेम्स, वीपीएन सर्विस, बिजनेस ऐप जैसे कई दूसरे ऐप की शक्ल में मौजूद हैं. यह यूजर्स से अपनी सर्विस तक एक्सेस के लिए फेसबुक क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन मांगती हैं. ध्यान रहे कई बेहतर सेवा प्रदाता ऐप भी इस तरीके का लॉगिन मांगती हैं, लेकिन उनका उद्देश्य सर्विस देना ही होता है. जबकि यह फर्जी ऐप सिर्फ क्रेडेंशियल्स हासिल करने के उद्देश्य से बनाई गई होती हैं.

फेक रिव्यूज का खेल

अकसर यूजर्स किसी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके संबंध में रिव्यू देखते हैं, ताकि नेगेटिव चीजों को परखा जा सके. लेकिन इन ऐप के निर्माताओं ने कई जगह फेक रिव्यू भी पब्लिश करवा के रखे हैं, ताकि यूजर्स को अंधेरे में रखा जा सके.

सावधानी ही बचाव

चूंकि इन ऐप में फेक रिव्यू भी शामिल हैं, ऐसे में यूजर्स के लिेए इनकी पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर कोई ऐप लगातार आपसे फेसबुक या दूसरे क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन मांग रही हो, तो उसे इंस्टाल मत करिए. आप संबंधित ऐप का डॉउनलोड काउंट, रेटिंग्स और रिव्यू के आधार पर भी अपनी राय बना सकते हैं.

पढ़ें ये भी: Facebook के 12 हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी: रिपोर्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT