advertisement
फेसबुक यूजर फ्रेंडली बनने के लिए कुछ ना कुछ नया फीचर लाता रहता है. यूजर फ्रेंडली होने के साथ-साथ दूसरे सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने ‘डिस्कवर टैब’ फीचर लॉन्च किया है.
डिस्कवर टैब से आप बिजनेस, हेल्थ, न्यूज और खाने-पीने की जगहों को आसानी से सर्च कर सकते हैं.
फेसबुक के मैसेंजर ऐप में स्क्रीन के बिलकुल नीचे, दाईं ओर एक नीले रंग का आइकॉन देखने को मिलेगा. यही फेसबुक का नया फीचर ‘डिस्कवर टैब’ है.
इस पर क्लिक करने पर अलग-अलग सेक्शन देख सकते हैं. इन सेक्शन्स में वेबसाइट्स को न्यूज, फैशन, फूड एंड ड्रिंक्स, फायनेंस, एंटरटेनमेंट जैसी कैटेगरी में बांटा गया है.
मैसेंजर में जैसे ही आप डिस्कवर ऐप के ऑइकॉन पर क्लिक करेंगे, पहले आपके द्वारा पहले इस्तेमाल की गई साइट्स ‘रीसेंटली सर्च’ ऑप्शन में दिखाई देंगी.
इसके बाद फेसबुक की ओर से फीचर्ड कुछ साइट्स दिखाई देंगी. जिसके बाद एक पॉपुलर सेक्शन मिलेगा, इसमें आपके द्वारा ज्यादा सर्च की गई साइट्स का ऑप्शन मिलेगा.
फिर आपको फैशन, एंटरटेनमेंट, न्यूज जैसे अलग-अलग सेक्शन्स मिलेंगे. इनमें आप मनचाही साइट्स पर जाकर कंटेट देख सकते हैं.
ये फीचर इंडिया से पहले अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है. अमेरिका में इस फीचर से यूजर्स को काफी मदद मिली थी, जिसके बाद इसे इंडिया में लॉन्च किया गया है.
फेसबुक ने इसे भारत में लॉन्च करने के बाद कहा कि "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम 'डिस्वकर' टैब को भारत में लॉन्च कर रहे हैं. यह मैसेंजर का एक नया फीचर है, जो लोगों के लिए कारोबारी पेजों को पाना और ब्राउज करना आसान बनाता है."
अभी हाल ही में फेसबुक ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए भी एक पहल की थी. फेसबुक ने इसके लिए एक स्पेशल कैंपेन शुरू किया है.
फेसबुक ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ तालमेल किया है. इसके जरिए फेसबुक चुनावों में लोगों को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
ये भी पढ़ें- फेसबुक पर किस राजनीतिक पार्टी ने कितना खर्च किया, सब पता चल जाएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)