Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गूगल लाया ‘सोशल डिस्टेंसिंग ऐप’, यूजर्स को ऐसे मिलेगी जानकारी

गूगल लाया ‘सोशल डिस्टेंसिंग ऐप’, यूजर्स को ऐसे मिलेगी जानकारी

ऐप तैयार की है जिसकी मदद से लोग आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रख सकेंगे.  

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
गूगल लाया ‘सोशल डिस्टेंसिंग ऐप’, यूजर्स को ऐसे मिलेगी जानकारी
i
गूगल लाया ‘सोशल डिस्टेंसिंग ऐप’, यूजर्स को ऐसे मिलेगी जानकारी
null

advertisement

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करने को कहा जा रहा है. गूगल ने इसमें मदद करते हुए 'सोशल डिस्टेंसिंग' ऐप तैयार की है, जिसकी मदद से लोग आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रख सकेंगे.

गूगल ने ऐप का नाम Sodar रखा

गूगल के ऐप का नाम Sodar रखा गया है और इसे सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स फॉलो करने में लोगों की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस ऐप की मदद से पता चल जाएगा कि कोई दूसरा व्यक्ति दो मीटर की रेंज के अंदर खड़ा है और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहा है.

फोन के कैमरा की मदद से यह ऐप यूजर के चारों ओर 2 मीटर का एक रिंग तैयार कर देगा और फोन के कैमरा से इस रिंग को देखा जा सकेगा. ऐसे में कोई आपके वर्चुअल रिंग के अंदर आए तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AR टेक्नॉलजी का इस्तेमाल

गूगल ने इस ऐप के बारे में बताते हुए कहा, 'Sodar ऐप WebXR का इस्तेमाल करता है और आपके आसपास विजुअल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स दिखाता है. गूगल ने कहा कि इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए चारों ओर ऑगमेंटेड रिएलिटी वाला दो मीटर का रिंग बना सकते हैं. इससे एक जनरल आइडिया भी मिल जाता है कि कोई ज्यादा करीब ना आए.

ऐप को ऐसे यूज कर पाएंगे

आप इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको https://sodar.withgoogle.com/ पर जाना होगा. इसके बाद सामने दिख रहे QR कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करना होगा. हालांकि, गूगल का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT