Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20194G स्पीड के मामले में पाकिस्तान से भी पीछे है भारत

4G स्पीड के मामले में पाकिस्तान से भी पीछे है भारत

इंटरनेट स्पीड के मामले में श्रीलंका, पाकिस्तान से भी पीछे है भारत

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
अब 4G फोन की रेस शुरू
i
अब 4G फोन की रेस शुरू
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

देश में टेलीकॉम कंपनियां भले ही अपने यूजर्स को सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड देने का वादा करती हो, लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में 4G की स्पीड के मामले में दुनियाभर में सबसे पीछे है.

श्रीलंका, पाकिस्तान से भी पीछे

हाल ही में आई ओपनसिग्नल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इस समय 4G इंटरनेट कवरेज के मामले में सबसे ऊपर है. देश में इस समय लगभग 86.3 फीसदी 4जी इंटरनेट कवरेज है. लेकिन स्पीड के मामले में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, स्वीडन और ताइवन जैसे देशों से भी पीछे है.

इस रिपोर्ट में दुनियाभर के कई देशों की 4G स्पीड का खुलासा किया गया है. हालांकि यहां एक चौंकाने वाली बात का भी खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 4G की स्पीड पिछले साल आई नवंबर की रिपोर्ट से भी बदतर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्पीड के मामले में 14वें पायदान पर भारत

ओपनसिग्नल की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, 4G सिग्नल की उपलब्धता के मामले में भारत 14वें पायदान पर है, जबकि पिछले साल भारत का नंबर 11वें पायदान पर था. पिछले साल भारत 6.13 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 77 देशों की लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर था. वहीं इस लिस्ट में 46.64 एमबीपीएस की स्पीड के साथ सिंगापुर पहले नंबर पर था. लेकिन अब भारत की स्पीड और घटकर 6.07 एमबीपीएस रह गई है.

इस सर्वे में कुल 88 देशों को शामिल किया गया था. भारत के मुकाबले पाकिस्तान में औसत 4जी स्पीड 13.56 एमबीपीएस और श्रीलंका में 13.95 एमबीपीएस है. हालांकि किसी भी देश में 4जी इंटरनेट की औसत स्पीड 50 एमबीपीएस तक नहीं पहुंच पाया. वैश्विक स्तर पर 16.9 एमबीपीएस की औसत स्पीड रही है.

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत और थाइलैंड में 4जी सिग्नल में तो बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन 4G स्पीड में भरी कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढे़ं- टेलीकॉम कंपनियों की ‘रेस 2.0’, 500 में 4G फोन लाने की तैयारी

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Feb 2018,09:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT