ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेलीकॉम कंपनियों की ‘रेस 2.0’, 500 में 4G फोन लाने की तैयारी

डेटा प्लान में जियो के ऑफर्स का मुकाबला कर रही कंपनियां, अब जियो के 4G फीचर फोन को टक्कर देने में जुटी हुई हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में अब 'रेस-2' जारी है. डेटा, कॉलिंग प्लान में जियो के लगातार ऑफर्स का मुकाबला कर रही कंपनियां, अब मुकेश अंबानी की कंपनी के 4G फीचर फोन को भी टक्कर देने में जुटी हुई हैं. ऐसे में फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी कंपनियां देश की हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलकर बेहद सस्ता 4G फोन लाने की तैयारी में जुटी हुई है, इसकी कीमत 500 रुपये तक की हो सकती है. साथ ही 60-70 रुपये के डेटा और वॉयस के ऑफर्स भी दे सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो के सस्ते प्लान को टक्कर

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए 49 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान में कंपनी 1GB तक 4G डेटा दे रही है और प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. ये प्लान फीचर फोन सेगमेंट में लोकप्रिय होने वाले प्लान है. जाहिर है कि दूसरी कंपनियों को भी कुछ ऐसे ही प्लान देने को मजबूर होना पड़ रहा है.

टेलीकॉम कंपनियां अलग करने में जुटी

रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों का कहना है कि वो रिलायंस जियो की तरह फीचर फोन खुद बनाकर लाने की तैयारी नहीं कर रही हैं, बल्कि हैंडसेट निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर स्मार्टफोन मुहैया कराएंगे. इससे हैंडसेट और 4G प्लान दोनों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

कस्टमर बचाने की जद्दोजहद

रिलायंस जियो के लगातार 4G प्लान और फीचर फोन के कारण दूसरी कंपनियों के यूजर्स जियो की तरफ खिसक रहे हैं. ऐसी ही कस्टमर्स को बचाने के लिए कंपनियों को नए-नए आइडिया ढूंढने पड़ रहे हैं. हालांकि, इससे कंपनियों का हर यूजर के लिहाज से कस्टमर रेवेन्यू कम पड़ सकता है, लेकिन यूजर बेस में इजाफे की उम्मीद कंपनियों को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×