advertisement
भारत में स्मार्टफोन का तेजी से बढ़ता मार्केट जगजाहिर है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ऑनलाइन समय मोबाइल पर बिताने में भारतीय सबसे आगे हैं. अमेरिकी लोगों के मुकाबले भारतीय अपने मोबाइल पर छह गुना ज्यादा समय बिताते हैं. साल 2017 में भारतीयों ने लगभग 90 फीसदी अपना ऑनलाइन समय मोबाइल फोन पर बिताया, जिसमें 98 फीसदी समय व्हाट्सऐप पर बीता.
डाटा एनालिटिक्स कंपनी 'कॉमस्कोर' की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीयों ने डिजिटल दुनिया में बिताये गये पूरे समय में से करीब 90 फीसदी समय मोबाइल को दिया. सर्वे के मुताबिक 2017 में भारतीयों ने जहां अपना 89 फीसदी समय मोबाइल फोन पर बिताया वहीं, इंडोनेशिया में यह 87 फीसदी, मेक्सिको में 80 फीसदी और अर्जेंटीना में 77 फीसदी रहा. सर्वे के मुताबिक, साल 2017 में डेस्कटॉप पर 11 फीसदी, यानी औसत 1200 मिनट के मुकाबले औसत भारतीय ने लगभग 3000 मिनट (यानी 50 घंटे) का समय अपने मोबाइल फोन पर बिताया. इन आंकड़ों से साफ है इंटरनेट का इस्तेमाल करने में यूजर्स डेस्कटॉप से मोबाइल पर बहुत तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं.
ये रिपोर्ट कहता है कि ज्यादातर भारतीय स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए सबसे ज्यादा समय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देते हैं. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स पर बिताए गए पूरे समय में से भारतीय करीब 98 फीसदी समय व्हाट्सऐप पर बिताते हैं. बाकी बचा 2 फीसदी समय फेसबुक मैसेंजर पर खर्च होता है. वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी औसतन महज 1 फीसदी समय व्हाट्सऐप को देते हैं.
सर्वे में पाया गया की ज्यादातर भारतीय करियर और जॉब से संबंधित जानकारियां भी मोबाइल फोन पर ही सर्च करते हैं. लेकिन जब अस्पताल ढूंढ़ने या मेडिकल इंश्योरेंस जैसे स्वास्थ्य सेवाओं की बात हो तो डेस्कटॉप का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है.
ये भी पढ़ें - सबसे सस्ता मोबाइल प्लान कहां, अब खुद ट्राई बताएगा आपको
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)