ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे सस्ता मोबाइल प्लान कहां, अब खुद ट्राई बताएगा आपको 

इस वेबसाइट अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस या टैरिफ रेट की तुलना की जा सकती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोबाइल ऑपरेटरों के लगातार लुभावने ऑफरों के बावजूद यूजर्स के लिए बेहतरीन और सस्ती सर्विस का चुनाव मुश्किल हो जाता है. पिछले कुछ वक्त से रिलायंस जियो,वोडाफोन और एयरटेल की ओर से कई ऑफर पेश किए गए हैं. लेकिन एक जगह पर इनके ऑफरों की तुलना नहीं हो पाती है. इस दिक्कत को दूर करने के टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने सोमवार को एक वेबसाइट का शुरुआती (बीटा) संस्करण पेश किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वेबसाइट अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस या टैरिफ रेट की तुलना की जा सकती है. ट्राई का मानना है कि इस कदम से विभिन्न कंपनियों के टैरिफ रेट के बारे में अधिक पारदर्शिता आएगी और अधिक सूचना मिल सकेगी.इससे ग्राहकों को फायदा होगा. ट्राई ने इसके लिए वेबसाइट (http://tariff.trai.gov.in) शुरू की है. इस समय दूरसंचार कंपनियां अपनी शुल्क दरों की जानकारी अपनी अपनी वेबसाइटों पर देती हैं.

इस वेबसाइट पर मोबाइल, लैंडलाइन, प्रीपेड, पोस्टपेड, सर्किल और ऑपरेटर का चुनाव करके सभी तरह के टैरिफ, प्लान वाउचर, एसटीवी, टॉप अप, प्रोमो, वीएएस आदि की जानकारी ले सकते हैं. कौन सी कंपनी किस रेट पर क्या दे रही है ये जानकारियां एक साथ पाना आसान हो जाएगा.  
0

टैरिफ प्लान की तुलना आसान

ट्राई के अनुसार वेबसाइट से ग्राहकों को फायदा होगा वहीं अन्य भागीदार भी तुलनात्मक विश्लेषण कर सकेंगे.ट्राई की स्ट्रेटजी से देश के एक अरब से ज्यादा फोन यूजर्स को फायदा होगा

भारतीय मोबाइल ऑपरेटर नए टैरिफ तो ला रहे हैं लेकिन इसकी ज्यादा पब्लिसिटी नहीं रहे हैं. ग्राहकों के बीच नए टैरिफ की जानकारी नहीं होती. मोबाइल कंपनियों के ग्राहकों तक इसकी सूचना नहीं पहुंच पाती. ऐसे में ट्राई की यह बेवसाइट काफी कारगर साबित होगी. चूंकि कुछ प्लान ऑपरेटरों के डाटा बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए होते हैं इसलिए ग्राहकों को मजबूर होकर इन्हें लेना पड़ता है. उदाहरण के लिए अगर एसएमएस सस्ते प्लान का हिस्सा नहीं है तो ग्राहकों को मजबूर होकर वैसे महंगे प्लान लेने होते हैं जिनमें एसएमएस सर्विस होती है. ट्राई की वेबसाइट में सभी ऑपरेटरों के सभी प्लान का ब्योरा होगा. इससे ग्राहक विभिन्न टैरिफ प्लान की तुलना करने के बाद अपनी पसंद और जेब के मुताबिक प्लान चुन सकेगा.

ये भी पढ़ें - सलमान को देखने में मशगूल प्रशंसक, चोरों ने साफ किए12 मोबाइल फोन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×