advertisement
फेसबुक यूजर्स के लिए हर दिन कुछ नया करता रहता है. इसी कड़ी में फेसबुक एक टेस्टिंग कर रहा है, जिससे उसके ग्राहक अपनी इंस्टाग्राम 'स्टोरीज' को सीधे WhatsApp स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे.
नए फीचर से यूजर अपनी फोटो, वीडियो, GIF वॉट्सऐप पर पोस्ट कर सकेंगे, जो 24 घंटों के बाद अपने आप गायब हो जाएगा.
टेकक्रंच के मुताबिक, "एक इंस्टाग्राम स्टोरी को वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट करने से ये वॉट्सऐप पर दूसरे संदेशों की तरह ही एनक्रिप्टेड हो जाता है."
फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया, "हम हमेशा से ऐसे तरीकों का टेस्ट करते रहे हैं, जो इंस्टाग्राम पर बेहतर एक्सपीरियंस कराता हो."
स्नैपचैट वॉट्सऐप का प्रतिद्वंद्वी ऐप है. वॉट्सऐप के ग्राहकों की संख्या स्नैपचैट के 17.3 करोड़ यूजर की तुलना में करीब दोगुनी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp को टक्कर देगा Paytm,मैसेजिंग सर्विस लॉन्च करने की तैयारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)