भारत की सबसे बड़ी डिजिटल प्लेटफॉर्म कंपनी पेटीएम अब इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप को टक्कर देने की तैयारी में है. पेटीएम इस महीने के अंत तक मैसेजिंग सेवा शुरू करेगी जिसका टक्कर फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप से है.
कंपनी के इस फैसले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जोड़ेगी जिसमें यूजर्स को ऑ़डियो, वीडियो, तस्वीरें और टेक्स्ट शेयर करने की सुविधा दी जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि कंपनी पिछले 3 महीने से इस सर्विस पर काम कर रही है. खास बात ये है कि कंपनी ये सुविधा ऐसे समय में करने जा रही है जब व्हाट्सऐप डिजिटल पेमेंट सेक्टर में उतरने की तैयारी कर रही है.
तगड़ा फाइनेंशियल सपोर्ट है पेटीएम के पास
पेटीएम में चीन के अलीबाबा ग्रुप का इंवेस्टमेंट है. साथ ही जापान की प्रमुख कंपनी साफ्टबैंक भी फ्लिपकार्ट में करीब दो अरब डालर का इंवेस्टमेंट करने पर गौर कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक साफ्टबैंक ने साफ्टबैंक विजन फंड के जरिये फ्लिपकार्ट के साथ 1.5 से 2 अरब डालर के इंवेस्टमेंट पर चर्चा कर रही है.
बता दें कि पिछले साल हुए नोटबंदी के फैसले के बाद भी पेटीएम को भारी फायदा हुआ था. देशभर में कंपनी का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा था. फिलहाल, पेटीएम के 225 मिलियन यूजर्स हैं जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है.
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)