advertisement
इंडिया के मार्केट में एप्पल के iPhone 15 और iPhone 15 Plus की बिक्री शुरू हो गई है. इस बार आपको Apple iPhone के प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइन में ना खड़ा रहना पड़े, एक ऐप ने इसका भी तोड़ निकल लिया है. इससे पहले कि हम आपको बताए कि बिना लाइन में लगे घर बैठे आप कैसे iPhone 15 सीरीज आर्डर कर पाएंगे, आप पहले कीमत तो जान लीजिये.
कितना खर्च करना पड़ेगा?: जब कीमत की बात आती है, तो 128GB स्टोरेज वाला बेस iPhone 15 मॉडल 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है.
ऐप्पल वॉच सीरीज 9 की कीमत 41,900 रुपये से शुरू होती है और नए एयरपॉड्स 20,900 रुपये की कीमत के साथ आते हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले के iPhone 14 सीरीज की तुलना में iPhone 15 सीरीज की भारत से प्री-बुकिंग में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.
क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट आईफोन के नए मॉडल को "मिनटों में" आप तक पहुंचाने के लिए एप्पल रिसेलर यूनिकॉर्न के साथ मिलकर काम कर रही है.
विशेष जानकारी: जोमाटो के अंडर आने वाली कंपनी ब्लिंकिट के मुताबिक, कस्टमर्स अब नए लॉन्च किए गए iPhone 15 और iPhone 15 Plus को बेंगलुरु, मुंबई, पुणे या दिल्ली-एनसीआर में ब्लिंकिट पर आर्डर कर सकते हैं.
पिछले साल, iPhone 14 और iPhone 14 Pro को लॉन्च के बाद ब्लिंकिट पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया था.
दूसरा पहलू: iPhone 15 और इसके वेरिएंट मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और दिल्ली के साकेत के Apple के रिटेल स्टोर पहुंच गए हैं. शुक्रवार, 22 सितंबर को स्टोर के बाहर लम्बी लाइनें लगने लगीं.
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ बिल्कुल नई ऐप्पल वॉच सीरीज 9 और एयरपॉड भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
शुक्रवार, 22 सितंबर को मुंबई के बीकेसी में iPhone 15 सीरीज की बिक्री शुरू
22 सितंबर को नई दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में ग्राहक अपने नए एप्पल आईफोन के साथ.
22 सितंबर को नई दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में एक ग्राहक अपने नए एप्पल आईफोन के साथ.
यह क्यों मायने रखता है: Apple के इतिहास में पहली बार, iPhone 15 की 'मेड इन इंडिया' यूनिट्स को ग्लोबल लॉन्च डे पर देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले, iPhone छह हफ्ते के गैप के बाद ही भारत में खरीद के लिए उपलब्ध होते थे.
मेड-इन-इंडिया iPhone 15s को मेड-इन-चाइना यूनिट्स के साथ-साथ दुनिया के अन्य हिस्सों में भी भेजा जाएगा.
हां लेकिन भारत में स्थानीय रूप से निर्मित iPhone 15s के लिए कोई अलग कीमत नहीं है.
और जानें: Apple 2017 से भारत में iPhones की मौजूदा जनरेशन को असेंबल कर रहा है और 2020 से इसने यहां स्मार्टफोन का निर्माण शुरू कर दिया है.
वर्तमान में, केवल सात प्रतिशत iPhone भारत में बनाए जाते हैं, लेकिन कंपनी 2025 तक उत्पादन को 25 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है.
Apple कॉन्ट्रैक्टर फॉक्सकॉन ग्रुप ने अगस्त से तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर स्थित अपने प्लांट में iPhone 15 और iPhone 15 Plus को असेंबल करना शुरू कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)