Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cloudflare आउटेज की वजह से कई पॉपुलर वेबसाइटें प्रभावित- कुछ शुरू हुईं

Cloudflare आउटेज की वजह से कई पॉपुलर वेबसाइटें प्रभावित- कुछ शुरू हुईं

Cloudflare ने एक ट्वीट के माध्यम से आउटेज को स्वीकार किया और घोषणा की कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>कई पॉपुलर वेबसाइट्स पर पड़ा असर</p></div>
i

कई पॉपुलर वेबसाइट्स पर पड़ा असर

Image Source: Cloudflare

advertisement

क्लाउडफेयर आउटेज(cloudflare outage) की वजह से मंगलवार को सैकड़ों वेबसाइट्स डाउन हो गईं, जिनमें बड़ी संख्या में कई पॉपुलर वेबसाइट्स भी थी. कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क क्लाउडफ्लेयर को प्रभावित करने वाली एक समस्या की वजह से इन वेबसाइटों ने '500 इंटरनल सर्वर एरर' दिखाना शुरू किया, जिसकी वजह से हजारों यूजर प्रभावित हुए हैं. कई वेब बेस्‍ड सर्विसेज पर भी असर पड़ा. इनमें डिस्कॉर्ड, कैनवा, स्ट्रीमयार्ड जैसी वेबसाइटें और यहां तक ​​कि लंदन स्थित स्टार्टअप नथिंग की आधिकारिक वेबसाइट भी शामिल हैं.

Cloudflare ने तुरंत एक ट्वीट के माध्यम से आउटेज को स्वीकार किया और घोषणा की कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा. ऐसा लगता है कि अब समस्या से प्रभावित अधिकांश वेबसाइटों के लिए समस्या का समाधान कर लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस ने इस बात की पुष्टी की है कि कैनवा, स्ट्रीमयार्ड और नथिंग सहित कई वेबसाइटें संक्षिप्त रूप से डाउन होने के बाद अब काम कर रही हैं.

आउटेज के दौरान, इन वेबसाइटों ने '500 इंटरनल सर्वर एरर' दिखाना शुरू किया, जिसकी वजह से हजारों यूजर प्रभावित हुए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन सी साइटें प्रभावित हुईं?

इस आउटेज ने कई पॉपुलर सर्विसेज को भी प्रभावित किया. डिस्कॉर्ड, जेरोधा, शॉपिफ, अमेजन वेब सर्विसेज, ट्विटर, कैनवा, और यहां तक ​​​​कि लोकप्रिय बैटल रॉयल शूटिंग टाइटल वेलोरेंट और ओपन वर्ल्ड गेम जेनशिन इम्पैक्ट सहित कई वेबसाइटें.

(Image Source: DownDetector)

अन्य वेबसाइट, मीडियम डॉट कॉम, न्यूज आउटलेट रजिस्टर, ग्रो, बफर, अपस्टॉक्स, आईस्पिरिट और सोशल ब्लेड पर भी इसका असर पड़ा. वेब टेक्‍नॉलजी सर्वे फर्म W3Techs की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि क्लाउडफ्लेयर दुनियाभर में CDN के मार्केट का लीडर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT