ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में इंटरनेट यूजर्स बढ़े, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में,बिहार सबसे पीछे-रिपोर्ट

Data Consumption भारत में हर यूजर्स द्वारा हर महीने 17 जीबी तक पहुंचा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1.38 बिलियन की आबादी वाला भारत दुनिया का सबसे दूसरा बड़ा देश है. चूकि जब जनसंख्या इतनी है, तो इंटरनेट की खपत और यूजर्स की संख्या भी ज्यादा होगी. एनएफएचएस (राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5) की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2022 में भारत में 626 मिलियन इंटरनेट यूजर्स दर्ज किए गए, यानी भारत की आबादी का कुल 47 फीसदी.

IAMAI Kantar ICUBE 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार,अगले पांच सालों में करीब 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए, 2020 तक 622 मिलियन यूजर्स के मुकाबले 2025 तक 900 मिलियन एक्टिव इंटरनेट यूजर्स होने की संभावना है वहीं, भारत में प्रति माह प्रति यूजर्स डेटा की खपत 17 GB तक पहुंच गई है. चलिए जानते हैं भारत में पिछले पांच सालों में भारतीयों द्वारा डेटा की खपत कितनी है, और भारत में कौन से राज्य में सबसे अधिक इंटरनेट यूजर्स हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे अधिक इंटरनेट एक्टिव यूजर्स वाले टॉप 3 राज्य

IAMAI Kantar ICUBE 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य स्तर पर, महाराष्ट्र में एक्टिव इंटरनेट की पहुंच सबसे अधिक है. इसके बाद गोवा और केरल का स्थान है, जबकि कम इंटरनेट पहुंच के मामले में बिहार में पहले पाएदान पर है.

Data Consumption भारत में हर यूजर्स द्वारा हर महीने 17 जीबी तक पहुंचा

सबसे अधिक इंटरनेट एक्टिव यूजर्स वाले टॉप 3 राज्य

Data Consumption भारत में हर यूजर्स द्वारा हर महीने 17 जीबी तक पहुंचा

सबसे कम अधिक इंटरनेट एक्टिव यूजर्स वाले टॉप 3 राज्य

स्नैपशॉट

इंटरनेट की सबसे पहुंच कम वाले राज्यों में बिहार पहले पाएदान पर है, तो वहीं, झारखंड और छतीसगढ़ दूसरे और तीसरे पाएदान पर हैं.

0

पांच सालों में भारतीयों द्वारा डेटा की खपत

पिछले पांच सालों में भारत ने अपने मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 345 मिलियन से बढ़ाकर 765 मिलियन कर दिया है और औसत मोबाइल डेटा खपत अब प्रति यूजर्स प्रति माह 17GB तक पहुंच गई है, एक नई रिपोर्ट से पता चला है. नोकिया के वार्षिक 'मोबाइल ब्रॉडबैंड' के अनुसार, भारत ने 2021 में मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की और 4 जी मोबाइल डेटा में 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें प्रति यूजर्स औसत मासिक डेटा ट्रैफिक 26.6 प्रतिशत (ऑन-ईयर) बढ़ रहा है.

Data Consumption भारत में हर यूजर्स द्वारा हर महीने 17 जीबी तक पहुंचा

पांच सालों में भारतीयों द्वारा डेटा की खपत

Mohan Singh

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में हर दिन लोग इटरनेट पर 8 घंटे से ज्यादा बिता रहे हैं, और 90 प्रतिशत लोग इंटरनेट पर कंटेंट के लिए अपनी लोकल भाषा यानी स्थानीय भाषा में उपयोग करना पंसद कर रहे हैं. निल्‍सन के सर्वे के मुताबिक, 90 फीसदी यूजर्स रोजाना इंटनेट का इस्तेमाल करते हैं. 50 साल या इससे अधिक आयु के व्‍यक्ति भी इंटरनेट का यूज करने में पीछे नहीं हैं. सर्वे में शामिल इस आयु वर्ग के 81 फीसदी लोगों ने माना कि वे इंटरनेट का उपयोग करते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×