advertisement
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 599 रुपये का नया रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को 'वर्क फ्रॉम होम' स्पेशल टैरिफ के तौर पर देखा जा रहा है. बीएसएनएल का यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 5 जीबी डेटा देता है. इस प्लान की वैधता 90 दिन है. इस प्लान के दौरान बीएसएनएल अपने सब्सक्राइबर्स को हर दिन 100 एसएमएस भी देता.
बीएसएनएल चेन्नई ने ट्वीट कर 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की जानकारी दी है. गौर करने वाली बात यह है यें प्लान सिर्फ चेन्नई सर्कल के लिए नहीं है. ये प्लान अंडमान-निकोबार और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य सभी सर्किल के लिए उपलब्ध है.
बीएसएनएल 599 रुपये वाला यें प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा के साथ आता है. लेकिन हर दिन इसकी सीमा 250 मिनट है. मुफ्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा दिल्ली और मुंबई में एमटीएनएल नेटवर्क पर भी है. इसके अलावा सब्सक्राइबर्स हर दिन इस्तेमाल के लिए 5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस भी पाएंगे.
बीएसएनएल ग्राहक इस प्लान को लेना चाहते है तो STV COMBO599 लिखकर 123 पर मैसेज भेजकर इस प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा प्लान बीएसएनएल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
बीते साल BSNL ने 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 180 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)