Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PUBG का मालिक कौन है, कितने यूजर हैं, चीन में ये ऐप क्यों बैन है?

PUBG का मालिक कौन है, कितने यूजर हैं, चीन में ये ऐप क्यों बैन है?

PUBG के अलावा भी 117 मोबाइल एप पर भी बैन लगाया गया है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
PUBG मोबाईल प्रो लीग साउथ एशिया 2020 का नया शेड्यूल सामने आया
i
PUBG मोबाईल प्रो लीग साउथ एशिया 2020 का नया शेड्यूल सामने आया

advertisement

PUBG मोबाइल एप पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है और अब इसे कोई यूज नहीं कर सकेगा. PUBG के अलावा भी 117 मोबाइल एप पर भी बैन लगाया गया है. जब से इस फैसले का ऐलान हुआ है सभी के जहन में सवाल आ रहा है कि PUBG को क्यों बैन किया गया, क्या इसमें चीनी कंपनी का निवेश था? और इस कंपनी का मालिक कौन है?

कैसे बना PUBG मोबाइल ऐप?

PUBG के कॉन्सेप्ट का इजाद आयरिश गैमिंग कंपनी ब्रेन्डन ग्रीन ने किया था. इसी कंपनी ने बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर ब्लूहोल की सब्सिडियरी PUBG को-ऑपरेशन के साथ मिलकर PUBG मोबाइल गेम बनाया. इसे सबसे पहले 2017 में रिलीज किया गया, लेकिन ये गेम बहुत तेजी के साथ सफल हुआ. दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने इसे खूब खेला.

इस गेम की प्रसिद्धि ने कंपनी को मजबूर किया कि वो चीनी कंपनी टेनसेंट गेम्स के साथ मिलकर PUBG का मोबाइल वर्जन बनाएं. बता दें कि 'टेनसेंट गेम्स' चीनी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स और ब्लूहोल की PUBG कोऑपरेशन के तहत आती है. PUBG का मोबाइल और iOS वर्जन 2018 में लॉन्च हुआ.

भारत में कितने यूजर्स और डाउनलोड?

PUBG मोबाइल एप की भारत में जबरदस्त लोकप्रियता है. युवाओं में इस गेम को खेलने की जबरदस्त धुन सवार रहती थी. भारत में PUBG मोबाइल गेमिंग एप के करीब 5 करोड़ डाउनलोड और करीब 3.3 करोड़ यूजर्स हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या PUBG एप चीनी कंपनी का है?

PUBG मोबाइल एप को चीनी कंपनी टेनसेंट ने कोड किया है, लेकिन इसकी मेजॉरिटी शेयर होल्डिंग कंपनी साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल है. ब्लूहोल कंपनी ने ही PUBG गेम का डेस्कटॉप वर्जन क्रिएट किया था. हालांकि टेनसेंट की PUBG मोबाइल में भी 11.5% की हिस्सेदारी है.

तो साफ है कि PUBG मोबाइल एप को सिर्फ चीनी कंपनी ने नहीं बनाया, ना ही चीनी कंपनी इसकी पूरी तरह से मालिक है. चीनी कंपनी टेनसेंट की इसमें हिस्सेदारी है.

चीन में बैन है PUBG मोबाइल एप

दुनियाभर में इतनी लोकप्रियता होने के बावजूद ये गेमिंग एप खुद चीन में ही बैन है. इसकी ओनिंग कंपनी टेनसेंट को चीनी सरकार से इस गेम के हिंसक प्रवृत्ति का होने की वजह से अप्रूवल नहीं मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Sep 2020,02:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT