advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस के चीफ मुकेश अंबानी ने एक के बाद एक कई सारे ऐलान किए. साथ ही नए Jio 2 फोन से पर्दा भी उठाया गया. जियो 2 फोन के अलावा गीगा टीवी, सेटअप बॉक्स और गीगा राउटर भी लॉन्च किया गया.
मुकेश अंबानी ने गुरुवार को मुंबई स्थित बिड़ला मातोश्री सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि रिलायंस जियो के पास आज 22 करोड़ यूजर हैं और हर महीने 240 करोड़ GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल हो रहा है.
अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या है खास रिलायंस जियो फोन 2 में और क्या होगी इसकी कीमत.
जियो फोन 2 पिछले साल आए जियो फोन का अपग्रेडेड वर्जन है. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी ने जियो फोन से जुड़े नए फीचर्स का ऐलान एनुअल जनरल मीटिंग में किया. रिलायंस ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है.
भले ही जियो के इस फोन में टच स्क्रीन न हो लेकिन इतने कम दाम में स्मार्ट फोन की रेस में /S काफी आगे है. आइए बताते हैं आपको इसका स्पेसिफिकेशन.
Jio phone 2 की कीमत 2,999 रुपये
15 अगस्त से नया जियो फोन 2 मार्केट में आ जाएगा
सिर्फ 501 रुपये खर्च कर पुराने जियो फोन को बदलने का मौका
Facebook, WhatsApp और YouTube भी पहले से होगा इंस्टॉल
जियो फोन में अब तीन नए ऐप्लिकेशंस वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब का मजा भी मिलेगा. लॉन्च के दौरान आकाश और ईशा अंबानी ने वॉयस कमांड के जरिए डेमो कर बताया कि नए ऐप किस तरह काम करते हैं.
बता दें कि जो लोग पुराना जियो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए भी जियो ने अॉप्शन दिए हैं. 21 जुलाई से आप अपने पुराने जियो फोन को मॉनसून हंगामा ऑफर्स के जरिए जियो फोन 2 में बदल सकते हैं. उसके लिए आपको सिर्फ 501 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)