ग्लोबल बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत देखने को मिली. जापान में बाजार हल्की गिरावट के साथ खुले तो वहीं कोरिया के बाजार में तेजी देखने को मिली. निफ्टी का शुरुआती इंडिकेटर माना जाने वाला SGX निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 10,765 पर.
यूरोपीय बाजारों में कल हल्की बढ़त रही. हालांकि यूरो फ्लैट $1.1658 पर और पाउंड बिना ज्यादा बदलाव के $1.3226 पर रहा.
अमेरिका के बाजार कल बंद थे.
कमोडिटी बाजार:
- WTI क्रूड 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ $74.05 प्रति बैरल पर.
- ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ $77.90 पर
- सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ $1,256.24 प्रति आउंस
- कॉपर 0.4 फीसदी बढ़त के साथ $6,414.50 प्रति मैट्रिक टन पर
पेट्रोल:
भारत में आज पेट्रोल बिना किसी बदलाव के
कल का बाजार
कल लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. HDFC बैंक और रिलायंस और मारुति सुजुकी में तेजी रही.
सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 35,645 और निफ्टी 70 अंक चढ़कर 10,770 पर बंद.
गुरुवार को शेयर मार्केट कमजोरी के साथ बंद हुए
शेयर मार्केट में गुरुवार को भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. शाम तक बाजार कमजोरी के साथ ही बंद हुए. सेंसेक्स 70.85 प्वाइंट्स गिरकर 35,574.55 और निफ्टी 20.15 प्वाइंट्स गिरकर 10,749.75 पर बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
AGM के बाद गिरा रिलायंस का शेयर
AGM के दौरान अच्छी तेजी पकड़ चुके रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में अब गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 980 रुपए पर पहुंचा.
AGM के दौरान शेयर ने हजार रुपए तक का स्तर छुआ था.
कर्नाटक में टैक्स बढ़ने के बाद लिकर शेयरों में गिरावट
बजट स्पीच में कर्नाटक चीफ मिनिस्टर कुमारास्वामी के शराब पर 4 फीसदी टैक्स लगाने के बाद लिकर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
केबल टीवी कंपनियों के शेयरों में गिरावट
रिलायंस AGM में नए जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च होने के बाद ब्रॉडबैंड और केबल टीटी के शेयरों में गिरावट आई है.
- Hathway Cable 4.13 फीसदी गिरा
- Den Networks 5.4 फीसदी गिरा
- Dish TV 0.4 फीसदी गिरा