ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर मार्केट भारी उतार चढ़ाव के बाद लाल निशान के साथ बंद

शेयर बाजार की लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्लोबल बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत देखने को मिली. जापान में बाजार हल्की गिरावट के साथ खुले तो वहीं कोरिया के बाजार में तेजी देखने को मिली. निफ्टी का शुरुआती इंडिकेटर माना जाने वाला SGX निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 10,765 पर.

यूरोपीय बाजारों में कल हल्की बढ़त रही. हालांकि यूरो फ्लैट $1.1658 पर और पाउंड बिना ज्यादा बदलाव के $1.3226 पर रहा.

अमेरिका के बाजार कल बंद थे.

शेयर बाजार की लाइव अपडेट

कमोडिटी बाजार:

  • WTI क्रूड 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ $74.05 प्रति बैरल पर.

  • ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ $77.90 पर

  • सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ $1,256.24 प्रति आउंस

  • कॉपर 0.4 फीसदी बढ़त के साथ $6,414.50 प्रति मैट्रिक टन पर

पेट्रोल:

भारत में आज पेट्रोल बिना किसी बदलाव के

शेयर बाजार की लाइव अपडेट

कल का बाजार

कल लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. HDFC बैंक और रिलायंस और मारुति सुजुकी में तेजी रही.

सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 35,645 और निफ्टी 70 अंक चढ़कर 10,770 पर बंद.

4:18 PM , 05 Jul

गुरुवार को शेयर मार्केट कमजोरी के साथ बंद हुए

शेयर मार्केट में गुरुवार को भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. शाम तक बाजार कमजोरी के साथ ही बंद हुए. सेंसेक्स 70.85 प्वाइंट्स गिरकर 35,574.55 और निफ्टी 20.15 प्वाइंट्स गिरकर 10,749.75 पर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:09 PM , 05 Jul

AGM के बाद गिरा रिलायंस का शेयर

AGM के दौरान अच्छी तेजी पकड़ चुके रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में अब गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 980 रुपए पर पहुंचा.

AGM के दौरान शेयर ने हजार रुपए तक का स्तर छुआ था.

शेयर बाजार की लाइव अपडेट
0
1:05 PM , 05 Jul

कर्नाटक में टैक्स बढ़ने के बाद लिकर शेयरों में गिरावट

बजट स्पीच में कर्नाटक चीफ मिनिस्टर कुमारास्वामी के शराब पर 4 फीसदी टैक्स लगाने के बाद लिकर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

शेयर बाजार की लाइव अपडेट
12:01 PM , 05 Jul

केबल टीवी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

रिलायंस AGM में नए जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च होने के बाद ब्रॉडबैंड और केबल टीटी के शेयरों में गिरावट आई है.

  • Hathway Cable 4.13 फीसदी गिरा
  • Den Networks 5.4 फीसदी गिरा
  • Dish TV 0.4 फीसदी गिरा
शेयर बाजार की लाइव अपडेट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 05 Jul 2018, 9:44 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×