advertisement
Jio Phone 2 की ओपन सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. ये सेल 5 नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगी. इस ओपन सेल के तहत Jio के लेटेस्ट फोन को Jio.com से खरीदा जा सकेगा. यूजर्स को Paytm वॉलेट से भुगतान करने पर 200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.
Jio Phone 2 इसी साल अगस्त महीने में लॉन्च हुआ था. इसके बाद से इसे फ्लैश सेल में बेचा जाता रहा है. लेकिन अब इसकी ओपन सेल शुरू हो चुकी है. Jio Phone 2 जियो फोन का अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है.
Jio फोन के मुकाबले Jio Phone 2 वाकई खास है. इसे जो फीचर खास बनाते हैं, उनमें वॉयस असिस्टेंस, रीजनल लेंग्वएज सपोर्ट सिस्टम और इसका Jio मीडिया केवल के जरिए टीवी से कनेक्ट हो जाना है.
Jio Phone का FM बिना हेडफोन के भी बजेगा. इसके अलावा Jio Phone 2 वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है. यानी ये फोन वॉयस असिस्टेंस फीचर के जरिए कॉल, एसएमएस, जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और इंटरनेट को सपोर्ट करेगा.
यह फोन देश की 22 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा. यानी कि वो यूजर्स जिन्हें हिंदी या अंग्रेजी भाषाओं के साथ फोन को इस्तेमाल करने में परेशानी होती है, वो अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे.
यह फोन Jio मीडिया केबल के जरिए टीवी से कनेक्ट हो जाएगा, जिसके बाद आप अपने फोन में मौजूद जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो न्यूज जैसे ऐप्स का लाभ टीवी पर उठा पाएंगे.
जियो कंपनी अपने JioPhone और JioPhone 2 के लिए एक्सक्लूसिव रीचार्ज प्लान भी दे रही है. सबसे सस्ता प्लान 49 रुपये का है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 50 एसएमएस और 1 जीबी 4जी डेटा प्रदान किया जाता है. इसकी वैधता 28 दिनों की है.
अगला रीचार्ज पैक 99 रुपये का है. 28 दिनों की वैधता वाले इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एसएमएस और 14 GB डेटा मिलता है.
सबसे महंगा पैक 153 रुपये का है. 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में 42 GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इन तीनों पैक में Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)