Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20195G टेस्टिंग का क्या निकला नतीजा,RIL AGM में मुकेश अंबानी ने बताया

5G टेस्टिंग का क्या निकला नतीजा,RIL AGM में मुकेश अंबानी ने बताया

मुकेश अंबानी ने कहा कि 'Jio ही भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त बनाएगी'.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>5G टेक्नोलॉजी पर मुकेश अंबानी का प्लान</p></div>
i

5G टेक्नोलॉजी पर मुकेश अंबानी का प्लान

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

रिलायंस की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि वो गूगल क्लाउड के साथ मिलकर भारत में 5G सॉल्यूशंस सर्विस देने वाली है. कंपनी ने बताया कि उसने 5G सर्विस की सफलतापूर्वक टेस्टिंग करली है. रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी 'Jio ही भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त बनाएगी'.

तो इस तरह भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत आने वाले दिनों में हो सकती है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने पहले ही एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को भारत में टेस्टिंग की मंजूरी दे दी थी. सभी कंपनियां 5जी टेस्टिंग में लगी हुई हैं.

रिलायंस के 5G ऐलान पर बड़ी बातें-

  1. भारत में गूगल क्लाउड और जियो साझेदारी में 5G सर्विस पर काम कर रहे हैं. दोनों कंपनियां मिलकर भारत के डिजिटाइजेशन की आधारशिला रख रहे हैं.

  2. रिलायंस जियो के 5G सॉल्यूशंस सर्विस में गूगल क्लाउड टेक्नोलॉजी काम करेगी.

  3. रिलायंस ने भारत में 5G सॉल्यूशंस सर्विस की टेस्टिंग को जांचकर देखा है और 1GBPS तक स्पीड डिलेवरी चेक की है.

  4. फिलहाल रिलायंस का सारा 5G सॉल्यूशंस स्टैंडअलोन नेटवर्क रिलायंस के नवी मुंबई स्थित डेटा सेंटर और ट्रायल साइट्स पर चल रहा है.

  5. रिलायंस के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि 'Jio ही भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त बनाएगी'.

  6. मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो भारत में सबसे पहले 5G सर्विस शुरू करेंगे.

  7. अंबानी ने कहा कि वो 5G में 100 परसेंट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, AI/ML, ब्लॉकचेन और मिक्स्ड रियालिटी पर काम कर रहे हैं.

  8. गूगल न सिर्फ भारत में जियो के साथ बल्कि दूसरे देशों में भी टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर 5G सेवाओं पर काम कर रही है. गूगल के सहयोग से जियो को मजबूत तकनीकी सहयोग मिला है.

  9. उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह से रिलायंस ने 2016 में एकदम सस्ते दामों पर 4G सर्विसेज देकर सबको चौंका दिया था, ठीक इसी तरह कंपनी 5G रोलआउट में भी आकर्षक ऑफर दे सकती है.

  10. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने कंपनियों को 5G ट्रायल के लिए 700MHz, 3.5GHz और 26GHz स्पैक्ट्रम इस्तेमाल करने की मंजूरी दी थी. रिलायंस ने बिना वक्त जाया किए भारत में 5G टेस्टिंग शुरू की. क्वॉलकॉम की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि रिलायंस के 5G ट्रायल में इंटरनेट स्पीड 1Gbps पाई गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT