advertisement
मेटा (Meta) ने ट्विटर (Twitter) की तरह एक ऐप (App) लॉन्च किया है जिसका नाम थ्रेड्स (Threads) है. थ्रेड्स भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट/ऐप ट्विटर की तरह ही है जो अब भारत में भी लॉन्च हो चुका है. इसमें 500 कैरेक्टर और 5 मिनट का वीडियो सपोर्ट है. ये इंस्टाग्राम पर आधारित ऐप है. कहा जा रहा है कि इससे ट्विटर की मुसीबत बढ़ सकती है.
थ्रेड्स पर भी आप अपने विचारों को साझा कर सकेंगे. इस ऐप को आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. थ्रेड्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप लिख सकते हैं, रियल टाइम अपडेट्स देख सकेंगे, आप फोटो-वीडियोज डाल सकते हैं उसे लाइक, कमेंट कर सकते हैं. साथ ही रिपोस्ट और शेयर भी कर सकेंगे.
थ्रेड्स के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने एक पोस्ट में बताया कि, थ्रेड्स के लॉन्च होने के बाद 2 घंटे में इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या 20 लाख थी, 4 घंटे बाद ये संख्या बढ़कर 50 लाख हुई और 7 घंटों में 1 करोड़ हो गई है.
थ्रेड्स के लॉन्च होने के बाद सबके मन में एक ही सवाल है, क्या ये ट्विटर को टक्कर दे पाएगा? दरअसल, ट्विटर अब पूरी तरह से पेड हो गया है, यानी आपको ट्विटर के कई फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसा देना होता है, ये अब पूरी तरह फ्री नहीं रहा. इसके बाद ट्विटर ने अब ट्वीटडेक के लिए भी चार्ज करना शुरू कर दिया है. भारत में ट्विटर के चार्जेज बहुत ज्यादा हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग सेक्टर में ट्विटर ने एकाधिकार रखने का काफी फायदा उठाया. लेकिन अब थ्रेड्स भी बाजार में लॉन्च हो चुका है इसलिए ये माना जा रहा है कि, आने वाले समय में फ्री में चलने वाले थ्रेड्स पर कई यूजर्स आ सकते हैं.
आने वाले समय में एलन मस्क के ट्विटर और मार्क जुकरबर्ग के थ्रेड्स के बीच की लड़ाई को देखना काफी दिलचस्प होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)