advertisement
एलन मस्क (Elon Musk) के हाथों में आने के बाद ट्विटर अपने यूजर्स के लिए पहली बार कोई नया फीचर लेकर आया है. ट्विटर, 'ट्विटर सर्कल' (Twitter Circle) नाम के एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है, जहां यूजर्स 150 लोगों के एक छोटे ग्रुप को चुन सकते हैं, जिनके साथ वे अपने ट्वीट शेयर कर सकते हैं.
ट्विटर का नया फीचर इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स फीचर के जैसा ही है, जो यूजर्स को उनकी स्टोरी के लिए ऑडियंस चुनने की अनुमति देता है. ट्विटर ने मंगलवार, 3 मई को इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा,
ट्विटर सेफ्टी ने ट्वीट किया,
चूंकि माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का कहना है कि अभी के लिए नया फीचर कुछ ही लोगों के लिए है. इसलिए यदि आपके पास ये है, तो आइए देखते हैं कि ये कैसे काम करता है-
सबसे पहले, आप 150 लोगों को चुनेंगे चाहे आप उन्हें फॉलो करते हैं या नहीं.
फिर कुछ भी ट्वीट करते समय अपने ट्वीट को केवल उन लोगों तक सीमित करने के लिए 'ट्विटर सर्कल' ट्विटर सर्कल ऑप्शन को चुनें.
यूजर्स जब चाहें 'ट्विटर सर्कल' में चुने गए लोगों की लिस्ट को एडिट कर सकते हैं. साथ ही, अगर आप उन्हें हटाते हैं तो लोगों के पास इसका नोटिफिकेशन नहीं जाएगा.
नए फीचर का उपयोग करने वाले यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर करना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने ट्वीट किया, "पहले तो मुझे ये समझ में नहीं आया, लेकिन ये वास्तव में एक बहुत अच्छा फीचर है और मैंने हाल ही में कुछ इस तरह की जरूरत महसूस की है."
एक यूजर ने ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि 150 से ज्यादा लोगों ने मेरे ट्वीट को देखा है." एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "मेरे पास ट्विटर सर्कल में जोड़ने के लिए केवल दो लोग हैं, मेरे लिए यह एक प्वाइंट की तरह है, एक सर्कल नहीं"
जबकि कुछ यूजर्स को उत्सुकता हुई और उन्होंने सिस्टम को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा, "क्या हम अलग-अलग ऑडियंस के लिए अलग-अलग सर्कल बना सकते हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)