Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बारिश में भीगा या पानी में गिर गया फोन? घबराएं मत आजमाएं ये टिप्स

बारिश में भीगा या पानी में गिर गया फोन? घबराएं मत आजमाएं ये टिप्स

कई बार हमारा फोन पानी में गिर जाता है तो ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की जल्दबाजी करने की बजाय ये टिप्स आजमाएं.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
How to save a wet mobile phone: पानी में गिर जाए फोन तो आजमाएं ये टिप्स
i
How to save a wet mobile phone: पानी में गिर जाए फोन तो आजमाएं ये टिप्स
(फोटो: istock)

advertisement

आप घर से बाहर हैं और अचानक बारिश हो जाए तो सबसे ज्यादा डर मोबाइल के भीगने का रहता है. ऐसे में लोग बहुत परेशान हो जाते हैं और फोन बचाने के जुगत में लग जाते हैं. गलती से या मजबूरी में फोन गीला हो गया तो फोन ठीक करने के तरीके ढूंढने लगते हैं. इसलिए हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं और आपको बता रहे हैं ऐसे 8 टिप्स जिसे फोन गीला होने की स्थिति में सबसे पहले आजमाएं.

  • अगर फोन चार्जिंग पर लगे-लगे पानी में गिर जाए तो फोन निकालने से पहले चार्जर हटाएं. अगर आप पहले फोन निकलेंगे तो करंट लगने का डर रहेगा.
  • अगर पानी में गिरने के तुरंत बाद भी आपका फोन काम कर रहा है, तो भी उसे स्विच ऑफ कर दीजिए. अगर आप उसे ऑन ही रहने देंगे तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
  • पानी से फोन निकालने के बाद उसकी बैटरी बाहर निकाल लें और उसे पेपर टॉवल या किसी मुलायम कपड़े पर रख दें. अगर आप अपने फोन की बैटरी नहीं निकाल पा रहे हैं तो किसी जानकार की मदद से उसे निकालें.
  • फोन भीग जाए तो सिम कार्ड भी निकाल लेना चाहिए और उसे हल्के हाथ से किसी कपड़े या कागज से सूखाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर फोन ज्यादा दिक्कत करे तो उसे तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाएं.
  • इन सबके अलावा भी अगर कोई मैमरी कार्ड या ईयर फोन आपके मोबाइल में है तो उसे भी निकाल दें. ऐसा करने से फोन के सभी स्लॉट खुल जाएंगे और वो हवा से आसानी से सूख जाएंगे.
  • अपने मोबाइल और बैटरी को 48-72 घंटों के लिए कच्चे चावल में डाल दें. जब तक सोए नहीं, तब तक हर एक घंटे में फोन की पोजिशन बदलते रहें.
  • फोन को सूखाने के लिए उसे खुली हवा में छोड़ दें. आप पंखें के नीचे भी इसे सुखा सकते हैं.
  • फोन को कम से कम 48-72 घंटे बाद खोलें. साथ ही इसे अच्छे से पोंछे और बैटरी भी मुलायम कपड़े से साफ करके लगाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT