Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 WhatsApp पर अब एक घंटे के बाद भी डिलीट कर सकेंगे मैसेज

WhatsApp पर अब एक घंटे के बाद भी डिलीट कर सकेंगे मैसेज

वॉट्सऐप ने अपने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को अपडेट किया है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
अलग ऐप होगा वॉट्सऐप बिजनेस.
i
अलग ऐप होगा वॉट्सऐप बिजनेस.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कमान से निकला तीर और मुंह से निकली बात वापस नहीं आती. ये बात तो हम बचपन से सुनते आए हैं. लेकिन अब वॉट्सऐप के जमाने में ये मुहावरा बदलता दिख रहा है. अब आप अपनी बात को 4096 सेकेंड्स मतलब 68 मिनट और 16 सेकेंड के अंदर वापस ले सकते हैं. मतलब वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने वाला खुद अपने वॉट्सऐप से और साथ ही जिसे भेजा है उसके वॉट्सऐप से भी मैसेज हमेशा के लिए 68 मिनट में डिलीट कर सकता है. दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को अपडेट किया है.

क्या है ये अपडेट?

इस अपडेट का मतलब ये हुआ कि अब वॉट्सऐप इस्तेमाल करनेवालों को पहले की तरह सिर्फ 420 सेकेंड मतलब 7 मिनट के अंदर भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. बल्कि अब उनके पास एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त होगा किसी भी भेजे गए मैसेज को हमेशा के लिए डिलीट करने का.

कैसे करें डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का इस्तेमाल?

जिस मैसेज को आप डिलीट करना चाहते हैं, उसे आपको टैप करके होल्ड करना होगा. फिर आपको स्क्रीन पर मौजूद डिलीट आइकन को टैप करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर डिलीट फॉर एवरीवन और डिलीट फॉर मी और कैंसल, तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ पर टैप करने पर मैसेज रिसीवर और सेंडर दोनों और से डिलीट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

अब WhatsApp पर शेयर कीजिए अपनी इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन आम यूजर को अभी करना होगा इंतजार

फिलहाल ये फीचर वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.69 के लिए ही जारी किए गए हैं. इस फीचर का स्टेबल वर्जन एंड्रॉयड और ios के लिए जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि अभी केवल वॉट्सऐप का बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले ही इसका फायदा उठा सकते हैं. आम यूजर्स को इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp ने कारोबारियों के लिए उतारा बिजनेस एप,जानें 10 बड़ी बातें

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT