advertisement
वॉट्सऐप ने पहले एडमिन को बॉस बनाया, जिसे चाहो ग्रुप में ऐड करो जिसे चाहो बाहर. लेकिन अब वॉट्सऐप एडमिन की बॉसगिरि पर ही लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है. वॉट्सऐप अब एक फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से यूजर की मर्जी के बिना कोई उसे किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है.
वॉट्सऐप पर अक्सर कुछ ग्रुप एडमिन किसी यूजर को बिना उनकी इजाजत के अपने ग्रुप में ऐड कर लेते हैं. ऐसे में ग्रुप में ऐड होने के बाद आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है कि आप ग्रुप लेफ्ट कर दें मतलब छोड़ दें और उस ग्रुप को अपने चैट लिस्ट से डिलीट कर दें.
ग्रुप छोड़ने पर ये दिक्कत ये भी थी कि बाकी ग्रुप मेंबर को ये दिख जाता था कि आपने ग्रुप छोड़ दिया है. और फिर लोग सवाल करते क्या हुआ क्यों ग्रुप छोड़ दिया. ऐसे में अब इन सब झंझटों से बचने के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर मदद करेगा.
वॉट्सऐप के इस आने वाले फीचर के लिए आपको अपने वॉट्सऐप सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में अकाउंट ऑप्शन दिखेगा. इसे सेलेक्ट करने के बाद प्राइवेसी पर क्लिक कर ग्रुप में जाएं. जहां 'Who Can Add Me To Groups' ऑप्शन मिलेंगे जिसमें everyone, my contacts और Nobody ऑप्शन दिखेगा.
Everyone: जहां आपको कोई भी ऐड कर सकता है. इस ऑप्शन में किसी परमिशन की जरूरत नहीं होगी.
My Contacts: इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके कांटेक्ट में सेव यूजर ही आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सकता है.
Nobody: इस ऑप्शन के बाद कोई भी बिना इजाजत के किसी यूजर को अपने ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अगर कोई एडमिन ग्रुप में आपको जोड़ना चाहता है तो उसके लिए आपके पास एक परमिशन नोटिफिकेशन आएगा. नोटिफिकेशन में लिखा होगा कि ये यूजर आपको अपने ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं. ग्रुप में जुड़ने का निमंत्रण 72 घंटे तक एक्टिव रहेगा. साथ ही एक ही ग्रुप से एक ही वक्त में दो बार रिक्वेस्ट इनविटेशन नहीं भेजा जा सकता है.
फिलहाल ये फीचर अभी नहीं आया है लेकिन जल्द ही इस फीचर का फायदा एंड्राइड एयर आईओएस यूजर को मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)