Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp यूजर की कौन सी जानकारी मांग रहा?जानिए नई प्राइवेसी पॉलिसी

WhatsApp यूजर की कौन सी जानकारी मांग रहा?जानिए नई प्राइवेसी पॉलिसी

कंपनी ने यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
 WhatsApp New Terms of Service
i
WhatsApp New Terms of Service
(फोटोः iStock)

advertisement

सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप, WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट कर दी है, जिसमें अब पहले से ज्यादा डेटा पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर किया जाएगा. नई पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू होगी. कंपनी ने यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया है.

WhatsApp की नई पॉलिसी में क्या है? यूजर्स का कौन सा डेटा फेसबुक या दूसरी कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा? जानिए.

WhatsApp यूजर्स का क्या डेटा कलेक्ट कर रहा है?

WhatsApp यूजर्स से अकाउंट की जानकारी, एड्रेस बुक, स्टेटस, ट्रांजैक्शन और पेमेंट की जानकारी लेगा.

  • अकाउंट बनाते वक्त दी गई बेसिक जानकारी.
  • फोन नंबर्स और एड्रेस बुक की जानकारी.
  • स्टेटस की जानकारी.
  • कस्टमर सपोर्ट से शेयर की गई जानकारी.
  • ट्रांजैक्शन और पेमेंट की जानकारी.

क्या यूजर्स के मैसेज भी स्टोर करता है WhatsApp?

WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी में बताया है कि यूजर्स के मैसेज, कंपनी के सर्वर पर स्टोर नहीं होते. कंपनी ने कहा कि मैसेज यूजर्स की डिवाइस पर ही स्टोर होते हैं, और मैसेज डिलीवर होने के बाद वो उनके सर्वर से डिलीट हो जाते हैं.

कंपनी ने साफ किया कि मैसेज डिलीवर नहीं होने के मामले में, कंपनी 30 दिनों तक उन्हें स्टोर करती है ताकि मैसेज डिलीवर किया जा सके. इसके बाद कंपनी इसे डिलीट कर देती है. कंपनी फॉर्वर्ड की गई मीडिया को कुछ समय के लिए स्टोर करती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेमेंट की जानकारी भी लेगा WhatsApp?

अगर आप फेसबुक के मालिकाना हक वाली किसी पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो कंपनी इसका डेटा कलेक्ट करती है, जिसमें आपके पेमेंट अकाउंट और ट्रांजैक्शन की जानकारी शामिल हैं.

जैसे, कोई ट्रांजैक्शन पूरी करने के लिए आप कोई पेमेंट का जरिया चुनेंगे, शिपिंग की जानकारी और ट्रांजैक्सन अमाउंट - ये सभी जानकारी WhatsApp कलेक्ट करेगा.

WhatsApp और क्या डेटा कलेक्ट करेगा?

इसके अलावा भी कुछ जानकारियां हैं, जो WhatsApp ‘ऑटोमैटिकली’ कलेक्ट करेगा, जैसे:

यूसेज और लॉग की जानकारी: इसमें सर्विस से संबंधित जानकारी कलेक्ट की जाएगी, जिसमें यूजर की एक्टिविटी और वो कैसे कंपनी की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, जैसी जानकारियां शामिल हैं. इसमें ये भी शामिल है कि यूजर ने कॉलिंग, स्टेट्स, ग्रुप जैसे कौन से फीचर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.

डिवाइस और कनेक्शन की जानकारी: WhatsApp यूजर के ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी लेवल, सिग्नल स्ट्रेन्थ, ऐप वर्जन, मोबाइल नेटवर्क और कनेक्शन जैसी जानकारी भी कलेक्ट करेगा.

इसके अलावा WhatsApp लोकेशन की जानकारी और कुकीज भी कलेक्ट करेगा.

क्या फेसबुक की दूसरी कंपनियों के साथ डेटा शेयर करता है WhatsApp?

प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, WhatsApp फेसबुक की दूसरी कंपनियों के साथ डेटा शेयर और रिसीव कर सकता है. इसमें यूजर्स के अकाउंट रजिस्ट्रेशन की जानकारी, ट्रांजैक्शन डेटा, मोबाइल डिवाइस की जानकारी और आईपी एड्रेस जैसी जानकारियां शामिल हैं.

कंपनी ने ये भी कहा है कि अगर यूजर थर्ड पार्टी सर्विस या फेसबुक कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी अपनी प्राइवेसी पॉलिसी यूजर की सर्विस को नियंत्रित करेंगी.

WhatsApp का कहना है कि इन जानकारियों को वो ऑपरेशन, कस्टमाइज और सर्विस को बेहतर करने के लिए करता है.

क्या WhatsApp डिलीट करने का ऑप्शन है?

WhatsApp में अकाउंट को डिलीट करने का भी ऑप्शन है. हालांकि, इसमें एक बात ध्यान रखने वाली है. WhatsApp में इन-ऐप डिलीट का फीचर है. अगर यूजर इस फीचर के जरिये अकाउंट को डिलीट करते हैं, तो उनके अकाउंट की सभी जानकारी, प्रोफाइल फोटो, ग्रुप और मैसेज हिस्ट्री डिलीट हो जाएगा.

लेकिन, अगर यूजर अपने डिवाइस यानी कि फोन से अकाउंट को डिलीट करते हैं, तो कंपनी के पास लंबे समय तक के लिए आपकी जानकारी रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jan 2021,12:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT