Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Facebook का बदलेगा नाम,रीब्रांड करने की तैयारी में हैं जकरबर्ग: रिपोर्ट

Facebook का बदलेगा नाम,रीब्रांड करने की तैयारी में हैं जकरबर्ग: रिपोर्ट

सोशल मीडिया कंपनी Facebook की हो सकती है Rebranding

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
<div class="paragraphs"><p>फेसबुक को नए नाम से रीब्रांड करने की तैयारी</p></div>
i

फेसबुक को नए नाम से रीब्रांड करने की तैयारी

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक कथित तौर पर कंपनी को एक नए नाम के साथ रीब्रांड करने की योजना बना रही है, जो मेटावर्स पर केंद्रित है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को कंपनी के कनेक्ट सम्मेलन में नाम की घोषणा कर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, रीब्रांड फेसबुक ऐप को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस और अन्य ग्रुप की देख-रेख करने वाली कंपनी के तहत कई उत्पादों में से एक के रूप में स्थान दिया जाएगा.

फेसबुक ने सबसे पहले पिछले महीने डिजिटल दुनिया में वर्चुअल इंटरएक्टिव स्पेस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द मेटावर्स को बनाने की अपनी योजना की घोषणा की.

फेसबुक ने इस महीने की शुरूआत में सोशल नेटवर्क को वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी (VR/AR) जैसी तकनीकों का उपयोग करके इंटरकनेक्टेड वर्चुअल एक्सपीरियंस के एक नए फेज का निर्माण करने में मदद करने के लिए 10,000 लोगों को काम पर रखने की घोषणा की.

कंपनी के अनुसार, अगले कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म में नए रचनात्मक, सामाजिक और आर्थिक अवसरों तक पहुंच को अनलॉक करने में मदद करने की क्षमता है.

फेसबुक ग्लोबल अफेयर के वॉइस प्रेसीडेंट निक क्लेग ने कहा कि हम अगले 5 सालों में यूरोपीय संघ (EU) के भीतर 10,000 नई हाई-स्किल्ड नौकरियां पैदा करने के योजना की घोषणा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उभरती हुई तकनीकी प्रतिभाओं से परे, इंटरनेट के नए नियमों को आकार देने में यूरोपीय संघ की भी महत्वपूर्ण भूमिका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फेसबुक ने किया था ऐलान

फेसबुक ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह जिम्मेदारी से मेटावर्स बनाने के लिए संगठन के साथ साझेदारी करने के लिए 5 करोड़ का निवेश करेगा.

'मेटावर्स' वर्चुअल स्पेस का एक सेट है जहां कोई भी उन अन्य लोगों के साथ एक्सप्लोर कर सकता है जो उस समय भौतिक भौतिक रूप से वहां न उपस्थित हो.

2004 में जुकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक के भविष्य की कुंजी मेटावर्स कॉसेप्ट के साथ निहित है कि यूजर एक वर्चुअल युनिवर्स के अंदर रहते हुए काम करने के साथ-साथ व्यायाम भी कर सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Oct 2021,02:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT