ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया कंपनियों से सरकार-नए नियम कब लागू करोगे, जल्द बताओ

वॉट्सऐप ने सरकार के नियमों को दिल्ली हाईकोर्ट में दी है चुनौती

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार ने 26 मई को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को जवाब दिया है और ये बताने की कोशिश की है व्हाट्सएप दोहरा मापदंड अपना रहा है. सरकार ने कहा-'अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के तहत वो अपने यूजर्स का डेटा फेसबुक के साथ शेयर करता है लेकिन कानून, व्यवस्था और फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए वो ऐसा करने से इनकार कर रहा है'.

इसके अलावा सरकार ने प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लिखकर पूछा है कि क्या उन्होंने ताजा लागू हुए डिजिटल नियमों का पालन किया है या नहीं?. सरकार ने कंपनी से कहा है कि इस बारे में वो अपनी प्रतिक्रिया जल्द से जल्द सरकार को भेजें- 'जल्द से जल्द, आज ही भेजने की कोशिश करें.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर को इसके पहले तीन महीने का वक्त दिया गया था कि वो इन नए नियमों को लागू करें. इन नियमों के तहत कंपनियों को भारत में एक कंम्पलायंस ऑफिसर नियुक्त करना होगा, विवादों का निपटारा करने के लिए एक सिस्टम तैयार करना होगा और लीगल नोटिस के 36 घंटे के अंदर कंटेंट को डाउन करना होगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इन कंपनियों को जो नोट लिखा है उसमें इन नियमों को लागू करने की स्थिति के बारे में पूछा है.

सोशल मीडिया कंपनियों को सरकार को चीफ कंप्लायंस ऑफिसर की जानकारी, नोडल कॉन्टैक्ट पर्सन, शिकायत का निपटारा करने वाले अधिकारी की जानकारी और कंपनी के भारत में फिजिकल ऑफिस का पता देना है.

इंटरमीडिएटरी गाइडलाइंस और डिजिटल एथिक्स कोड के मुताबिक- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या वेबसाइट जिन पर थर्ड पार्टी इंफर्मेशन, मैसेज और पोस्ट शेयर होते हैं, अगर वो नियमों का पालन नहीं करती हैं तो उन पर कानूनी मुकदमा किया जाएगा.

इसका साफ मतलब ये है कि सोशल मीडिया कंपनियां सिर्फ इंटरमीडिएटरी के तौर पर काम नहीं कर सकेंगी. अब तक इन कंपनियों पर अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट, टिप्पणी की जाती है तो इन पर केस नहीं किया जाता था. लेकिन अब इन्हें किसी भी दूसरे पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म के जैसे ही ट्रीट किया जाएगा. इसलिए इन कंपनियों पर कार्रवाई हो सकती है.

सरकार ने व्हाट्सएप को दिया जवाब

इसके पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने नए नियमों को लागू करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. इसके जवाब में सरकार ने कहा है कि वो निजता के अधिकार का सम्मान करती है और सरकार की निजता के उल्लंघन करने की कोई मंशा नहीं है.

एक तरफ व्हाट्सएप खुद की प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करती है जिसमें वो अपने यूजर्स का डेटा अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करती है. दूसरी तरफ व्हाट्सएप सरकार की गाइडलाइंस मानने से इनकार करती है, जो कानून व्यवस्था और फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए बनाई गई हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय

फेसबुक और गूगल ने कहा है कि वो इन नियमों को लागू करेंगे. फेसबुक ने कहा है कि वो कुछ मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है. ट्विटर ने अब तक इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. दूसरी तरफ ट्विटर टूलकिट केस की वजह से भी विवादों में बना हुआ है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस की टीम ट्विटर के दफ्तर भी पहुंची थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×