advertisement
आप जब दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले जेहन में एक गाना आता है. फिल्म रॉकस्टार का 'या निजामुद्दीन औलिया, या निजामुद्दीन सरकार'. ये दरगाह यहां 15वीं शताब्दी से है. 3 अप्रैल को सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की पुण्यतिथि है. इस मौके पर क्विंट आपको निजामुद्दीन दरगाह को 360 डिग्री एंगल से दिखा रहा है.
यहां अंदर जाने के लिए जो संकरा रास्ता है. उसके दोनों तरफ दुकानें हैं, जहां आपको फूल, अगरबत्ती और चादर मिलती है. रिवाज के मुताबिक, सिर को ढंक कर दरगाह परिसर में दाखिल होना होता है. जैसे ही आप अंदर दाखिल होते हैं आपको यहां रूहानी एहसास होता है.
यह भी देखें: क्या बॉलीवुड का सूफियाना अंदाज ही है असली सूफी?
वैसे तो दरगाह पर किसी भी दिन आ सकते हैं, लेकिन गुरुवार को यहां खास कव्वाली कार्यक्रम होते हैं और दरगाह को भी लाइटों से सजाया जाता है. ये जगह खाने के शौकीनों के लिए भी पसंदीदा जगह है. नॉन वेज के साथ यहां मिठाई की दुकानें भी हैं. यहां का हलवा पराठा भी काफी फेमस है.
कैमरापर्सन: बादशाह रे
वीडियो एटिर: राहुल सांपुई
यह भी देखें: पुरानी दिल्ली की मशहूर ‘कटिंग’ चाय की कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)