Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हजरत निजामुद्दीन औलिया की पुण्यतिथि, 360° में कीजिए दरगाह के दीदार

हजरत निजामुद्दीन औलिया की पुण्यतिथि, 360° में कीजिए दरगाह के दीदार

सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर हर गुरुवार होती है खास कव्वाली. 

बादशा रे
वीडियो
Updated:
निजामुद्दीन दरगाह
i
निजामुद्दीन दरगाह
(फोटो: The Quint)

advertisement

आप जब दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले जेहन में एक गाना आता है. फिल्म रॉकस्टार का 'या निजामुद्दीन औलिया, या निजामुद्दीन सरकार'. ये दरगाह यहां 15वीं शताब्दी से है. 3 अप्रैल को सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की पुण्यतिथि है. इस मौके पर क्विंट आपको निजामुद्दीन दरगाह को 360 डिग्री एंगल से दिखा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां अंदर जाने के लिए जो संकरा रास्ता है. उसके दोनों तरफ दुकानें हैं, जहां आपको फूल, अगरबत्ती और चादर मिलती है. रिवाज के मुताबिक, सिर को ढंक कर दरगाह परिसर में दाखिल होना होता है. जैसे ही आप अंदर दाखिल होते हैं आपको यहां रूहानी एहसास होता है.

औलिया का जन्म 1238 में हुआ था. उनको अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उत्तराधिकारी माना जाता है. उन्होंने 3 अप्रैल 1325 को अपनी अंतिम सांसें ली थीं.

वैसे तो दरगाह पर किसी भी दिन आ सकते हैं, लेकिन गुरुवार को यहां खास कव्वाली कार्यक्रम होते हैं और दरगाह को भी लाइटों से सजाया जाता है. ये जगह खाने के शौकीनों के लिए भी पसंदीदा जगह है. नॉन वेज के साथ यहां मिठाई की दुकानें भी हैं. यहां का हलवा पराठा भी काफी फेमस है.

कैमरापर्सन: बादशाह रे
वीडियो एटिर: राहुल सांपुई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Apr 2018,03:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT